UTTARAKHAND
हिमालय उद्यम विकास के व्यवसायिक संवर्धन पर ‘बिज़नेस उत्तरायणी 2019 बेंगलुरु मीट’ सम्पन्न


बेंगलुरु (कर्नाटक)। हिमालय के उद्यम विकास व्यावसायिक संवर्धन हेतु उत्तराखंड के प्रबुद्ध प्रवासी जनो द्वारा गठित ‘हिमालयन रिसोरसेश एन्हासमैंट सोसाइटी’ द्वारा 12 अक्टूबर बेंगलुरु के सैंट मार्क्स होटल मे प्रायोजक सी ट्रेव्ल्स के सहयोग से दूसरा सफल कार्यक्रम ‘बिजनेस उत्तरायणी-2019 बेंगलुरु मीट’ नाम से आयोजित किया गया।
प्रबुद्ध वक्ताओ ने व्यक्त किया, अवलोकन कर ज्ञात होता है, आयोजक सोसाइटी से जुड़े प्रबुद्ध उत्तराखंडियों मे विख्यात विदेशी कम्पनियो तथा भारत सरकार मे उच्च पदों पर आसीन अधिकारियों के साथ-साथ समाज से जुड़े सु-विख्यात समाजसेवी, ख्यातिप्राप्त रंगकर्मी, साहित्यकार तथा पत्रकारो के जुड़ने से सोसाइटी के महत्व, स्तर व कार्यरूप को पहचाना जा सकता है।
प्रबुद्ध वक्ताओ ने राय व्यक्त कर कहा, बेंगलुरु की ही तरह देश के अन्य उत्तराखंडी प्रवासी बहुल कस्बो व शहरो मे कार्यक्रम आयोजनों के माध्यम से उत्तराखंड के प्रवासी उघमियों को प्रेरित कर हिमालय के व्यवसायिक सरोकारो, स्वरोजगार व उघमिता विकास हेतु योजना बद्ध तरीके से कार्ययोजना पर सारगर्भित चर्चा कर, योजना बना, उत्तराखंड के समुचित उत्थान, संवर्धन की नींव रखने हेतु सभी प्रवासी उद्यमियों को जागृत करना नितान्त आवश्यक है, उत्तराखंड से निरंतर बढ़ते जा रहे पलायन पर अंकुश लगाने हेतु।Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.