ENTERTAINMENT

कपिल शर्मा को सोनी टीवी का सबसे बड़ा झटका..

मुंबई : द कपिल शर्मा शो को फैन्स और खुद कपिल शर्मा के लिए बडी खबर है कि सोनी टीवी ने उनका प्रसारित होने वाले शो को रिन्यू करने से मना कर दिया है। ऐसा लगता है कि कपिल शर्मा की अच्छा समय वाकई खत्म हो चुका है। आखिर ये खबर उनके लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है।

कपिल शर्मा शो अगर बंद भी हो जाए तो कोई चौंकने वाली बात नहीं होगी। अब कोई चम्तकार ही शो की नैया डुबने से बचा सकता है। कपिल शर्मा ने हर हथियार अपनाकर देख लिया है लेकिन कुछभी साकारात्मक प्रभाव उन्हें नहीं मिला है।पॉपुलर डेली DNA की माने तो शो के मेकर्स 107 करोड़ एक शो को देने के लिए तैयार नहीं हैं जिनसे उन्हें कुछ भी नहीं मिल रहा है।

कपिल हो सकता हैं कोई बीच का रास्ता निकालें लेकिन चैनल हेड शॉक्ड हैं। या तो कपिल शर्मा को सुनील ग्रोवर और अली असगर को शो पर लाने के लिए तैयार करना होगा नहीं तो शो नहीं बचेगा। दोनों को लाने की उन्होंने पूरी कोशिश कपिल शर्मा ने कर ली लेकिन कुछ नतीजा नहीं मिला।
कपिल शर्मा शो से अली असगर और सुनील ग्रोवर की कमी मेकर्स के लिए काफी घाटे का फायदा साबित हो रही है। कपिल शर्मा की एक गलती उनके लिए काफी ज्यादा घाटे का सौदा साबित हुई है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »