महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में सभी खिलाड़ियों को प्राचार्य प्रो. पुष्पा नेगी द्वारा किया गया सम्मानित
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
हरिद्वार : श्रीदेवसुमन विश्वविद्यालय के अंतर महाविद्यालय कबड्डी टूर्नामेंट गुरुकुल नारसन कॉलेज हरिद्वार में आयोजित हुए थे जिसमें प्रदेश के कई महाविद्यालय ने भाग लिया।
महाविद्यालय अगस्त्यमुनि की टीम कप्तान लवकुश भट्ट के नेतृत्व में गयी जहाँ 5 मैच जीतने के बाद अगस्त्यमुनि एवं गुरुकुल नारसन महाविद्यालय फाइनल में पहुँचे जिसमें नारसन कॉलेज 2-1 से फाइनल मुकाबला जीत गयी एवं महाविद्यालय अगस्त्यमुनि उपविजेता रही।
महाविद्यालय अगस्त्यमुनि का दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों से आने के बावजूद भी कई बढ़ी टीमो को हराकर फाइनल में जाकर बेहतरीन प्रदर्शन दिखाकर उपविजेता ट्रॉफी महाविद्यालय को समर्पित की जिस कारण महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में सभी खिलाड़ियों को प्राचार्य प्रो पुष्पा नेगी द्वारा सम्मानित किया गया।
प्राचार्य ने समस्त खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि महाविद्यालय के लिए ये बहुत ही हर्ष की बात है कि बढे स्तर पर भी हमारा महाविद्यालय का बेहतरीन प्रदर्शन रहा एवं खिलाड़ियों को हर प्रकार की सुविधा हो इसके लिए महाविद्यालय सदैव उनके साथ है।
वहीं खेल संयोजक डॉ. एन. सी. खंडूड़ी ने कहा कि हमारे लिए ये अत्यंत गौरव का छण है कि पहली बार महाविद्यालय ने कबड्डी में प्रदेश में उच्च स्थान पाया है एवं हमे उम्मीद है कि अगले टूर्नामेंट में महाविद्यालय जरूर प्रथम स्थान लाएगा जिसके लिए खिलाड़ियों की प्रैक्टिस महाविद्यालय निरंतर चलाते रहेगा।
इस उपलक्ष्य पर डॉ केपी चमोली, डॉ जीतेन्द्र रावत समेत उपकप्तान अखिलेश पंवार,विवेक राणा, रोहित रौतेला एवं समस्त छात्र छात्राये मौजूद थे।