CRIME

आर्थिक तंगी के चलते रुद्रपुर में ज्वेलर ने पत्नी और बेटे को मारकर खुद भी की आत्महत्या

घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में मचा कोहराम

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

रुद्रपुर : कर्ज न चुका पाने से तनाव में आकर रुद्रपुर में एक ज्वेलर ने अपनी पत्नी और मासूम बेटे को गोली मार दी। इसके बाद उसने खुद भी आत्महत्या कर ली। अचानक हुई इस घटना की सूचना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

रामपुर जिले के बिलासपुर थाने के सुभाषनगर निवासी ज्वेलर्स प्रदीप रस्तोगी कर्ज को लेकर पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान था। इसके चलते तनाव में आकर उसने खुद की जिंदगी खत्म करने का फैसला लिया। आज सुबह सभी घरवाले बाहर गए थे। तभी प्रदीप ने आत्मघाती कदम उठा लिया। 

पुलिस के अनुसार आर्थिक तंगी से परेशान प्रदीप रस्तोगी ने पहले पत्नी प्रीति और मसूम बेटे सचिन को गोली मार दी। इस बात को वह बर्दाश्त न कर पाया तो उसने खुद की भी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिवार ने जब घर में शव देखे तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटनास्थल से पुलिस को एक पिस्टल और मैगजीन बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार, प्रदीप ने कुछ दिन पहले भी पुलिस को दुकान में लूट की झूठी सूचना दी थी। 

Related Articles

Back to top button
Translate »