नीति आयोग में उठाये जायेंगे राज्य के मुद्दे: सीएम
नैनीताल । नैनीताल क्लब के शैले हॉल में भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की आयोजित बैठक में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बोले कि नीति आयोग में राज्य के मुद्दे उठाये जाएंगें।बैठक में दीप प्रवज्जलन के बाद प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने सरकार बनने पर सभी को बधाई दी। इसी के साथ प्रथम सत्र शुरू हो गया है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कार्यसमिति की बैठक में जाने से पहले पत्रकारों से कहा, प्रदेश के हालात अन्य प्रदेशों से भिन्न हैं। हम पूरे देश के लिए पर्यावरण का संरक्षण करते हैं।
राज्य सामरिक दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण है। इसलिए विशेष बजट की डिमांड की जाएगी। राज्य के इन मुद्दों को नीति आयोग की 23 को दिल्ली में आयोजित बैठक में चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा, राज्य में आय के स्रोत कम हैं। इसे बढ़ाने के प्रयास कर रहे हैं।
बैठक का शुभारंभ राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, राष्ट्रीय मंत्री तीरथ सिंह रावत, पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी, विजय बहुगुणा ने दीप प्रज्वलित कर किया। जिलाध्यक्ष मनोज साह ने सभी का स्वागत किया।
केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा, केबिनेट मंत्री प्रकाश पंत, सतपाल महाराज, मदन कौशिक, सुबोध उनियाल, अरविंद पांडेय, राज्य मंत्री धन सिंह रावत, रेखा आर्य, प्रदेश महामंत्री संगठन संजय कुमार, गजराज बिष्ट, खजान दास, महिला मोर्चा अध्यक्ष नीलम सहगल, भाजयुमो अध्यक्ष कुंदन लटवाल समेत 200 से अधिक लोग शामिल हैं।