देहरादून। अभी हाल ही में विशाखापत्तनम् में आयोजित एक भव्य आयोजन में एक साथ दो-दो सम्मान पाकर चर्चा का केन्द्र बनी दूसरी स्वन्र सुन्दरी उर्वशी रौतेला को इसी बैशाखी की रात यूथ अइकन अफ द ईयर घोषित किया गया। बैशाखी दी रात कार्यक्रम में उर्वशी रौतेला को पंजाबी यूथ अविर्ड प्रदान किया गया। यह वर्ष उर्वशी के लिये स्वर्णिम वर्ष है।
अब तक वह चार बार सम्मानित हो चुकी हैं। सन् 2017 के वर्षारंभ में ही टीसी कैण्डलर की टीम ने इस हिन्दुस्तानी गुडि़या को द 100मोस्ट ब्यूटीफुल फेसेज अफ 2017 सर्वेक्षण सबसे कम उम्र की सर्वश्रेष्ठ सुन्दरी घोषित किया। यहां इसने गेम्स अफ थ्रोन की नायिका को तो पछाड़ा ही, कई विश्व स्तर पर लोकप्रिय मडलों को भी पीछे छोड़ दिया।
दक्षिण अफ्रीका की मडल जेनेविव मर्टन, दक्षिण कोरिया की सैंग ह्यो आह्यो, जर्मन की एडविन जूलिगर और रूस की अक्टिवाब्रिना मैक्सिमोवा से आगे निकलकर वह सबसे छोटी वयस की विश्व सुंदरी बनी। दो बार मिस यूनिवर्स इंडिया बनी उर्वशी रौतेला ने वैश्विक फलक पर अपनी सफलता कापरचम लहराने में कामयाब रही।
इसके कुछ समय बाद ही उर्वशी को विशाखापत्तनम् में पहली कन्नड़ फिल्म मि. ऐरावत के लिये सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री का अवार्ड मिला। तत्क्षण उसी मंच से बलीवुड में बेहतर योगदान के लिये विशेष जूरी अवार्ड भी प्रदान किया गया।