HARIDWAR

बुध पूर्णिमा पर्व पर धर्मनगरी हरिद्वार में श्रद्धालुओं का सैलाब।

बुद्ध पूर्णिमा स्नान के लिए हरिद्वार में बाहरी राज्यों के श्रद्धालुओं व सैलानियों का ऐसा सैलाब उमड़ा की फोरलेन हाईवे ही नहीं शहर के अंदर की सड़कें भी जाम हो गई। सुबह से शाम तक यात्रियों के साथ स्थानीय लोग जाम से जूझते रहे।
यातायात पुलिस को जाम खुलवाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
बुध पूर्णिमा पर्व पर धर्मनगरी हरिद्वार में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। सुबह से ही हर की पैड़ी पर बड़ी संख्या में पहुंचकर श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगा रहे हैं। बुध पूर्णिमा के दिन भगवान बुध का अवतरण हुआ था इस दिन गंगा स्नान का भी खास महत्व बताया जाता है।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए खास इंतजाम किए हैं। जाम से बचने के लिए ट्रैफिक भी डायवर्ट किया गया है। इसके साथ ही सभी दिशाओं से हरिद्वार में आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग भी निर्धारित की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »