हंस फाउंडेशन की पहल पर संकुल खिर्सू एवं संकुल चमराडा के दर्जनों बच्चों को शैक्षणिक सामग्री भेंट की गई। फाउंडेशन की ओर से प्राथमिक विद्यालय कलियासौड़ व प्राथमिक विद्यालय श्रीकोट में मेधावी छात्रों को पाठ्य सामाग्री दी गई।
क्षेत्र के बच्चों को पुस्तक सामाग्री देने पर स्थानीय शिक्षकों एवं अभिभावकों ने हंस फाउंडेशन की संस्थापक माता मंगला और भोले महाराज का आभार प्रकट किया।
सामाजिक कार्यकर्ता एवं अदिति न्यास के सचिव गिरीश पैन्यूली ने स्कूलों में पहुंचकर बच्चों को पाठ्य सामाग्री देते हुए कहा कि हमारे देश की प्रगति के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। हंस फाउंडेशन का मकसद गरीब दुखियों की मदद के साथ-साथ शिक्षा के प्रचार-प्रसार में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करना है।
आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति किसी भी दशा में शिक्षा से वंचित न हो इसके लिए हंस फाउंडेशन हर सम्भव मदद करेगा। इस मौके पर डॉ. प्रदीप अथ्वाल, डॉ. सुधीर जोशी, डॉ. विनीत पोस्ती, शैलेश मलासी एवं संकुल समन्वयक खिर्सू महेश गिरि, रश्मि गौड़ व प्रधानाध्यापक बृजमोहन मेवाड़ ने बताया कि हंस फाउंडेशन ने कोविड के दौरान उत्तराखंड समेत कई राज्यों में श्रमिकों की मदद के लिए ऑपरेशन नमस्ते चलाया।
इसके साथ ही लड़कियों की शादी, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र के विकास में हंस फाउंडेशन हर संभव सहयोग करता रहेगा। इस मौके पर गजेन्द्र सिंह तड़ियाल, गीता रावत, आरती थपलियाल, सुकन्या थपलियाल, मुकेश काला, आरती पुण्डीर, अनिता रौथाण, विजया नौटियाल, मीना नौटियाल, गीता गिरि, संजय नौडियाल मौजूद थे।