उत्तराखंड में सरकार तो भाजपा की लेकिन मंत्री कांग्रेस के : मनीष सिसोदिया
इसे हाईब्रिड सरकार न कहें तो क्या कहें : मनीष
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने राज्य सरकार को हाईब्रिड करार देते हुए कहा है कि इसमें सीएम तो भाजपा के हैं, जबकि मंत्री कांग्रेस के ही रह गए हैं। इसलिए सरकार काम नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि लोग अब जीरो वर्क सीएम की जगह, शत प्रतिशत काम करने वाले सीएम चुनना चाहते हैं।
शनिवार को सर्वे चौक आईआरडीटी सभागार में आयोजित ‘देवभूमि की बात मनीष सिसोदिया’ के साथ कार्यक्रम में मनीष सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पांच साल दिल्ली में जो काम किए उस के दम पर पार्टी फिर प्रचंड बहुमत से सत्ता में आई।
लेकिन उत्तराखंड में कोई भी सरकार पिछले बीस सालों में राज्य आंदोलन के सपनों को पूरा नहीं कर पाई है। इस कारण यहां बारी-बारी भाजपा और कांग्रेस की सरकारें बनती रहीं। उन्होंने मौजूदा राज्य सरकार पर हमलावर रुख अपनाते हुए कहा कि यह सरकार भाजपा कांग्रेस की मिली जुली सरकार है।
इसलिए काम नहीं कर पा रही है। सीएम त्रिवेंद्र रावत जीरो टॉलरेंस की बात तो करते हैं, लेकिन वास्तव में वो जीरो वर्क सीएम हैं। सिसोदिया ने कहा कि उत्तराखंड में बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है पचास हजार से अधिक सरकारी पद खाली हैं।
लेकिन नौकरियां बैकडोर से मेयर और विधायकों के रिश्तेदारों में बांट दी जाती हैं। सिसोदिया ने कहा कि पांच साल के भीतर दिल्ली मे सरकारी स्कूलों से पढ़ने वाले छात्र बिना कोचिंग के आईआईटी, नीट परीक्षा पास करने लग गए हैं।
जबकि उत्तराखंड में गत बीस साल में ऐसा एक भी स्कूल नहीं बन पाया बल्कि यहां सरकार सरकारी स्कूल बंद करने पर लगी हुई है। इसी तरह दिल्ली में अब सत्तर फीसदी से अधिक लोगों को निशुल्क बिजली- पानी मिल रहा है, जबकि उत्तराखंड में इन बीस सालों में बिजली पानी के दाम कहां से कहां पहुंच गए।