SPORTS

चेन्नई में भारत की हुई  विराट जीत, भारत ने 4-0 से अपने नाम की टेस्ट सीरीज

भारत ने चेन्नई में इंग्लैंड से जीतकर एक और सीरीज अपने नाम की 

चेन्नई । भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया ने अपना दम दिखाया और अंतिम दिन मैच खत्म होने से पहले दूसरी पारी में इंग्लैंड को 207 रनों पर समेटकर पारी और 75 रनों से जीत दर्ज कर ली। इसके साथ ही भारत ने सीरीज भी 4-0 से अपने नाम कर ली।

भारत ने क्रिकेट इतिहास में पहली बार इंग्लैंड को 4-0 से हराया। भारत ने इंग्लैंड से आठ साल बाद कोई टेस्ट सीरीज जीती है। इससे पहले भारत ने केवल ऑस्ट्रेलिया को 4-0 के अंतर से हराने का काम किया है। करुण नायर को मैन ऑफ द मैच और भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली को मैन ऑफ द सीरीज़ चुना गया।

इंग्लैंड के ओपनर कुक और जेनिंग्स ने 103 रन की साझेदारी की लेकिन इसके बाद जडेजा ने कुक (49) को लेग स्लिप मे खड़े राहुल के हाथों कैच आउट करा कर भारत को पहली सफलता दिला दी। इसके बाद जडेजा ने अर्धशतक लगा चुके जेनिंग्स (54) का अपनी ही गेंद पर कैच लेकर आउट कर दिया। जडेजा ने ही जो रूट (06) को एलबीडब्ल्यू आउट कर इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया। इशांत की गेंद पर बेयरस्टो (01) ने बड़ा शॉट लगाया, लेकिन जडेजा ने बेहतरीन कैच लेकर उन्हें पवेलियन की राह दिखा दी। टी-के बाद मोइन अली (44) ने जडेजा की गेंद को हवा में खेला और अश्विन ने एक बेहतरीन कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की।

बेन स्टोक्स 23 रन पर खेल रहे बेन स्टोक्स जडेजा की गेंद पर नायर को कैच दे बैठे और इस तरह भारत को छठी सफलता मिली। इसी के साथ पारी में जडेजा ने 5 विकेट भी पूरे कर लिए। इसके बाद मिश्रा को डॉसन ने खाता तक खोलने का मौका नहीं दिया और उन्हें बोल्ड कर भारत को सातवीं सफलता दिला दी। उमेश यादव ने आदिल राशिद को 2 रन पर जडेजा के हाथों कैच आउट करवा दिया। इसके बाद जडेजा ने स्टुुअर्ट ब्रॉड और बेल को आउट करके अपने 7 विकेट पूर किए और साथ ही भारत ने मैच को पारी और 75 रन से जीता।

इससे पहले भारत ने पहली पारी 7 विकेट के नुकसान पर 759 रनों पर घोषित की। करुण नायर 303 रन और उमेश यादव 1 रन बनाकर नाबाद रहे। नायर की पारी की बौदलत भारत को 282 रन की बढ़त मिली थी। इस मैच में भारत ने टेस्ट की किसी पारी में अपना बेस्ट स्कोर भी बनाया। इससे पहले भारत का किसी पारी में सर्वाधिक स्कोर 726 रन था।

भारत के विशाल स्कोर में लोकेश राहुल के 199, पार्थिव पटेल के 71, आर अश्विन के 67 और रवींद्र जडेजा के 51 रनों का भी योगदान रहा। इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड और लियाम डॉसन ने 2-2 और स्टोक्स और राशिद ने 1-1 विकेट लिए।
इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 477 रन बनाए थे, जिसमें बेयरस्टो ने 146, मोइन अली ने 88, लियाम डॉसन ने 66 और आदिल राशिद ने 60 रन बनाए थे। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने 3 और उमेश यादव-इशांत शर्मा की जोड़ी ने 2-2 विकेट लिए थे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »