UTTARAKASHI

यमुनाघाटी में ग्रामीणों पर गुर्रा रहा है अवैध स्टोन क्रशर

ग्रामीण व भाजपा के लोग तहसील में दे रहे धरना

अवैध क्रशर प्लांट नौगांव- राजगढ़ी मोटर मार्ग पर यमुना नदी के तट पर लगा

क्रशर हटाने को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन, डीएम बोले होगी कार्रवाई

देवभूमि मीडिया ब्यूरो
नौगांव (उत्तरकाशी) । नौगांव ब्लॉक कार्यालय व सामुदायिक जच्चा-बच्चा केंद्र के सामने चल रहे अवैध क्रशर प्लान्ट को लेकर लोगों के स्वर मुखर हो गये है। यमुनाघाटी घाटी के भाजपा सत्तारूढ़ दल के लोगों को अपनी सरकार की खिलाफत में मजबूरन आंदोलन करना पड़ रहा है। सोमवार से तसहील बडकोट मे धरना शुरू कर दिया था जो अभी भी जारी है।
इसे पूर्व भी भाजपा शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर अवैध क्रशर को हटाने के लिए ज्ञापन से सौंपा था लेकिन कोई कार्रवाई ना होने से सोमवार को पुनः उक्त शिष्टमंडल ने जिला उप जिलाधिकारी बड़कोट के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित कर धरने पर बैठ गए थे। प्रेषित ज्ञापन में कहा गया है कि यदि 5 अक्टूबर तक उक्त क्रेसर नहीं हटाया गया है तो क्रमिक अनशन शुरू किया जाएगा। मामले को गंभीरता से लेते हुये डीएम मयूर दीक्षित ने उपजिलाधिकारी बड़कोट से जांच आख्या मांगी है।
प्रेषित ज्ञापन में कहा गया है कि अवैध क्रशर प्लांट नौगांव- राजगढ़ी मोटर मार्ग पर यमुना नदी के तट पर लगा हुआ है जो कि मानकों के विपरीत चल रहा है क्रेशर के 0 पॉइंट पर ग्राम सभा के निजी कृषि भूमि लगी है। जिससे धूल, दस्त के कारण ग्रामीणों की कृषि भूमि है विजिट इन चारबाग से तीन चार बरस से उपज में भारी कमी आ रही है उन्होंने कहा है कि एक और सरकार 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के लिए प्रयास कर रही है तो दूसरी ओर ग्रामसभा कोठियाल बाहों में अवैध ग्रह सर से काश्तकारों की कृषि भूमि को तबाह किया जा रहा है जिससे कि काश्तकारों की कृषि उपज में भारी गिरावट आ रही है।
कृषि नुकसान के साथ साथ क्रेशर प्लांट से गंदे पदार्थों धोनी प्रदूषण यमुना नदी प्रदूषित हो रही है । ज्ञापन में कहा गया है प्लांट से महज100 मीटर यमुना नदी के समीप है। यहां एकमात्र जच्चा-बच्चा स्वास्थ्य केंद्र नौगांव में धूल एवं ध्वनि प्रदूषण से प्रभावित हो रहा है। जिलाधिकारी को प्रेषित ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि अवैध क्रशर प्लांट जल्द बंद नहीं करवाया जाता है तो यहां एक जन आंदोलन के रूप ले सकता है। धरने पर पूर्व प्रमुख श्रीमती सुलोचना गौड, मंडल अध्यक्ष विजय बंधानी, विपिन,शांति देवी, जगदीश बिजल्वान ,विशेश्वर प्रसाद ,शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »