Uttar Pradesh
स्वास्थ्य विभाग ने किये तीन अस्पताल सील, स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई से झोलाछाप चिकित्सकों में हड़कंप
रिपोर्ट रोहित कुमार/बिजनौर :-जिला बिजनौर के स्योहारा स्वास्थ्य विभाग ने दूसरे दिन भी अवैध अस्पतालों पर शिकंजा कसते हुए सहसपुर क्षेत्र में तीन अस्पतालों को सील किया। स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई से झोलाछाप चिकित्सकों में हड़कंप मच गया।
स्योहारा सीएचसी प्रभारी डाॅ. विशाल दिवाकर के नेतृत्व में दूसरे दिन सहसपुर में दो चिकित्सकों के अस्पताल व किवाड़ में एक चिकित्सक की क्लीनिक पर छापा मारकर सील कर दिया।
इस दौरान चिकित्सक बिना वैध डिग्री के चिकित्सीय कार्य करते हुए मिले। स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई के बाद झोलाछाप चिकित्सकों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही कई चिकित्सक अपने क्लीनिक बंद कर फरार हो गए।