DEHRADUNUttarakhand

देहरादून : कप्तान की राष्ट्रपति भ्रमण और परेड की व्यस्तता के बीच भी जिले की कानून व्यवस्था पर कड़ी नजर

कोतवाली में लूट का हुआ 48 घंटे में अनावरण

डालनवाला और पटेलनगर की लूट की घटनाओं के अनावरण के लिए 24 घंटे का दिया अल्टिमेटम

देहरादून : कप्तान की राष्ट्रपति भ्रमण और परेड की व्यस्तता के बीच भी जिले की कानून व्यवस्था पर कड़ी नजर बनी हुई है। डालनवाला और पटेलनगर की लूट की घटनाओं के अनावरण के लिए 24 घंटे का अल्टिमेटम दिया

दिनांक 28/10/30 को कोतवाली नगर क्षेत्र में तिलक रोड पर हुई मोबाइल लूट की घटना का पुलिस द्वारा 48 घंटे के अंदर अनावरण करते हुए का 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

मंगलवार को थाना पटेल नगर क्षेत्र में उत्तरकाशी निवासी एक व्यक्ति को स्कूटी द्वारा 02 युवकों द्वारा कमरे में ले जाकर उसके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया था!

इसके अतिरिक्त डालनवाला क्षेत्र में दिनाँक 30/10/23 को तिब्बती बाजार तथा दिनाँक 31/10/23 को बन्नू चौक के पास 02 अलग अलग घटनाओं में स्कूटी सवार युवकों द्वारा 02 अलग अलग युवतियों से मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया गया है।

उक्त तीनों घटनाओं के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा स्पेशल टीम का गठन करते हुए दोनों थाना प्रभारी को 24 घंटे का अल्टीमेट दिया गया है।

Related Articles

Back to top button
Translate »