Uttarakhand

20 टोल 300 कैमरों की पड़ताल के बाद..पकड़े गये महिंद्रा शो रूम से तिजोरी उड़ाने वाले MP के चोर

हल्द्वानी के महिंद्रा शोरूम में चोरी का खुलासा

मध्य प्रदेश के चार शातिर चोरों ने इस घटना को दिया था अंजाम

2 कुंतल भारी तिजोरी और 2 लाख 30 हजार रुपए नगद बरामद

हल्द्वानी से मुकेश कुमार : – हल्द्वानी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने महिंद्रा शोरूम में हुई तिजोरी चोरी मामले में खुलासा करते हुए बताया कि मध्य प्रदेश के चार शातिर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया था, पुलिस ने काफी मेहनत के बाद मध्य प्रदेश से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।

शातिर चोरों के पास से 2 कुंतल भारी तिजोरी और 2 लाख 30 हजार रुपए नगद बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक 14 अक्टूबर की रात को महिंद्रा शोरूम से यह चोरी हुई थी जिसमें सीसीटीवी कैमरे में चोर चोरी करते हुए दिखाई दे रहे थे। पुलिस ने पूरे मामले में दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अभी फरार है जिनकी तलाश जारी है।

Related Articles

Back to top button
Translate »