Delhi

ज्योतिर्लिगों के दर्शन करने का सुनहरा मौका, बना रहे हैं छुट्टियों का प्लान तो पढ़िए ये खबर, सिर्फ 18000 रु. में मिलेंगी कई सुविधाएं

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे शिव भक्तों के लिए एक जबरदस्त टूरिस्ट पैकेज लेकर आया है. जिसके जरिए आप 7 ज्योतिर्लिगों के साथ अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन भी कर सकते हैं. इस पूरे यात्रा के लिए आपको ज्यादा रुपये खर्च करने की भी जरुरत नहीं है, मात्र 18466 रुपये में 7 ज्योतिर्लिगों के दर्शन करने का आपके पास सुनहरा मौका है. IRCTC ने भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के जरिए इस स्पेशल टूर पैकेज को लॉन्च किया है. जो 10 दिन और 9 रातों का होगा.

टूर पैकेज के तहत यात्रा की शुरुआत 22 जून 2023 को गोरखपुर से होगी, जिसकी बुकिंग आधिकारिक वेबसाइट irctctourism.com से की जा सकती है. लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि इस पैकेज की बुकिंग ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर होगी.IRCTC Tour Packagesगुजरात का सोमनाथ मंदिरज्योतिर्लिंग यात्रा पैकेज के तहत इन धार्मिक स्थलों के होंगे दर्शन

उत्तराखंड पुलिस में होगा ये बदलाव, हटाए जाएंगे यह पुराने शब्द

क्रम सं. धार्मिक स्थलों के नाम
1. ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग
2. महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग
3. सोमनाथ ज्योतिर्लिंग
4. द्वारकाधीश मंदिर
5. नागेश्वर ज्योतिर्लिंग
6. भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग
7. त्रयम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग
8. घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग
9. भेट द्वारका

IRCTC Tour Packagesदेश का छठा ज्योतिर्लिंग भीमाशंकर मंदिरयात्रियों को मिलेगी ये सुविधा-
भारतीय रेलवे की तरफ से जारी ज्योतिर्लिंग यात्रा पैकेज को तीन भागों में बांटा गया है. पहला इकोनॉमी क्लास है, दूसरा स्टैंडर्ड क्लास और तीसरे को कंफर्ट क्लास में रखा गया है. हालांकि तीनों क्लास में यात्रियों को अलग-अलग सुविधाएं दी गई है. सभी क्लास में यात्रियों को खाने, होटल में ठहरने के साथ- साथ सभी जगहों पर जाने के लिए ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा भी दी जाएगी.

IRCTC के अनुसार स्लीपर क्लास में जाने वाले यात्रियों को 18466 रुपए देना होगा. तो वहीं, 3AC क्लास के लिए 30,668 रुपए और 2AC के लिए 40,603 रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से पेमेंट करना होगा.

Related Articles

Back to top button
Translate »