UTTARAKASHI

गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 28 अप्रैल को खुलेंगे

देहरादून : उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की तैयारियां तेज हो गई हैं। विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 28 अप्रैल को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। नवरात्र के पहले दिन दोनों धामों के कपाट खोलने की तिथि तय की गई।

मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने बताया कि मां गंगा की उत्सव डोली 27 अप्रैल को उनके मायके मुखवा से दोपहर एक बजे गंगोत्री धाम के लिए प्रस्थान करेगी, जो रात्री को भैरों घाटी में विश्राम करेगी। अगले दिन 28 अप्रैल को 12 बजकर 15 मिनट पर विधिवत पूजा अर्चना के बाद गंगोत्री धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे। वहीं माँ यमुना के कपाट भी इसी दिन 12 से एक बजे के बीच श्रद्धालुओं के खोल दिए जाएंगे।

बता दें कि बदरीनाथ धाम के कपाट छह मई को खुलेंगे, जबकि केदारनाथ धाम के कपाट तीन मई को खुल जाएंगे। चारधाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित होने के बाद पर्यटन से जुड़े कारोबारी और प्रशासनिक अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »