महिला से छेड़छाड़ में कर्मियों सहित चार लोग गिरफ्तार
देहरादून । राज्य सूचना आयोग के कार्यालय परिसर में पिथौरागढ़ से आये दम्पत्ति के साथ आयोग के तीन कर्मचारियों व चाय वाले ने महिला के साथ छेड़छाड़ कर उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया। जिसपर दम्पत्ति ने रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
आज यहां पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ से एक दम्पत्ति अपनी किसी केस की सुनवाई के लिए राज्य सूचना आयोग में आये थे। बीते रोज अवकाश होने के कारण वहां पर कोई अधिकारी मौजूद नहीं थे। जिस पर वहां पर मौजूद सूचना आयोग में चालक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने उन्हें वहीं रूकने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। इसी दौरान दो लोग वहां पर ओर आ गये और उन्होंने महिला के साथ छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी।
आरोप है कि चारों लोगों ने महिला के साथ जबरदस्ती भी करने का प्रयास किया किसी तरह से दोनों पति पत्नी वहां से जान बचाकर भागने में सपफल हुए और उन्होंने इसकी शिकायत रायपुर थाना पुलिस को दी। इस पर रायपुर थाना प्रभारी प्रदीप राणा ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
चारों ने अपने नाम अनिल रावत, हरी सिंह पटवाल, जगदीश नेगी व जगमोहन बताये। पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं इस घटना का पता चलते ही एसएसपी स्वीटी अग्रवाल ने भी इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए रायपुर थाना प्रभारी को आवश्यक निर्देश देने के साथ ही उनके खिलाफ आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिये है और इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।