RUDRAPRAYAG

केदारनाथ में सफाई के दौरान मिले और कंकाल

रुद्रप्रयाग : केदारनाथ में सफाई के दौरान बेहल आश्रम और जोधपुर धर्मशाला के बीच मिला कंकाल के कुछ अवशेष मिले हैं। हालाँकि प्रशासन और पुलिस अवशेषों की जानकारी को नकार रहा है। लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सफाई के दौरान मिले अवशेष मानव कंकाल के ही हैं। 

बृहस्पतिवार को उदक कुंड के समीप जोधपुर भवन और बेहल आश्रम के बीच दो दीवारों में गली में सफाई के दौरान मलबे में कंकाल के अवशेष होने पर स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद सफाई कर्मियों को बुलाया गया, जिन्होंने मलबे की सफाई कर कंकाल के अवशेष को एक बोरे में एकत्रित किया।

कंकाल के अवशेषों की संख्या तीन बताई जा रही है। स्थानीय देवेश बाजपेयी, राहुल सेमवाल, ऋषि अवस्थी, राज बगवाड़ी ने बताया कि कंकाल के जो अवशेष मिले हैं, उसे लेकर संशय है कि यह मानव के हैं या किसी जानवर के। ऐसे में डीएएन परीक्षण के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

इधर, जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि उन्हें फोन पर किसी ने केदारनाथ में कंकाल के अवशेष मिलने की सूचना दी थी। धाम में तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस को मौके पर भेजा गया। लेकिन संबंधित अधिकारियों के द्वारा कंकाल के अवशेष की कोई पुष्टी नहीं की गई है।

पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा ने भी कंकाल के अवशेष मिलने की बात को निराधार बताया। विदित हो कि 16/17 जून 2013 की केदारनाथ आपदा के बाद समय-समय पर चले रेस्क्यू में केदारनाथ और क्षेत्र से जुड़े ट्रेकिंग रूट पर 650 कंकाल व अवशेष अभी तक प्राप्त हो चुके हैं।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »