भालू के हमले में एक व्यक्ति बुरी तरह घायल

उत्तरकाशी : भटवाड़ी के नाल्ड गांव में गुरूवार सुबह भालू ने एक व्यक्ति पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोग उसे जिला अस्पताल लाये । जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर देहरादून रैफर कर दिया गया है।
बृहस्पतिवार सुबह नाल्ड गांव निवासी भारत सिंह उम्र 48 पुत्र भटटू सिंह अपने तोक बीरकुंडी से चारापत्ती के लिए जंगल जा रहा था। तभी रास्ते में भालू ने उस पर अचानक हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल ले आए।
जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद सिर, जबड़े तथा आंख पर लगी गहरी चोट होने के कारण उसे हायर सेंटर देहरादून रैफर कर दिया। नाल्ड गांव की प्रधान रीना देवी ने बताया कि भालू के हमले के बाद ग्रामीणों में दहशत है। उन्होंने वन विभाग से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने और भालू को पकड़ने की मांग की है।