Uttarakhand

PCS टॉपर बनी सौम्या तो श्रुति ने भी मारी बाज़ी

देहरादून : उत्तराखंड में पहाड़ की बेटी ने एक बार फ‌िर कमाल कर द‌िखाया। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पीसीएस-2012 परीक्षा में अल्मोड़ा की बेटी सौम्या गुरुरानी ने टॉप किया है। सौम्या हाल ही में सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया 148वीं रैंक हासिल की थी।वहीँ हरिद्वार जिले की बेटी श्रुति ने भी बाज़ी मारकर PCS परीक्षा पास की है।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस की लिखित परीक्षा 31 जनवरी 2016 से तीन फरवरी 2017 तक कराने के बाद 18 मई से 20 मई के बीच इंटरव्यू आयोजित किए थे। परिणाम में अभय प्रताप सिंह दूसरे और आकाश जोशी तीसरे स्थान पर रहे हैं।

डिप्टी कलेक्टर में 15, पुलिस उपाधीक्षक में 20, जिला समाज कल्याण अधिकारी में छह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी में पांच, जिला पंचायत कार्य अधिकारी में छह, खंड विकास अधिकारी में 28, वित्त अधिकारी में 21, जिला बचत अधिकारी में एक, परिवहन कर अधिकारी में 10

जिला युवा कल्याण अधिकारी में पांच, जिला पूर्ति अधिकारी में दो, परिवीक्षा अधिकारी में एक, बाल विकास परियोजना अधिकारी में 34, सूचना अधिकारी में एक, उप निबंधक में 13, प्रचार अधिकारी में एक, जिला पर्यटन अधिकारी में पांच, सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा में दो, सहायक श्रम आयुक्त में तीन, प्रचार अधिकारी गन्ना एवं चीनी विभाग में एक, कृषि सेवा में दस, सहायक गन्ना आयुक्त में दो का चयन हुआ है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »