PCS टॉपर बनी सौम्या तो श्रुति ने भी मारी बाज़ी

देहरादून : उत्तराखंड में पहाड़ की बेटी ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पीसीएस-2012 परीक्षा में अल्मोड़ा की बेटी सौम्या गुरुरानी ने टॉप किया है। सौम्या हाल ही में सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया 148वीं रैंक हासिल की थी।वहीँ हरिद्वार जिले की बेटी श्रुति ने भी बाज़ी मारकर PCS परीक्षा पास की है।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस की लिखित परीक्षा 31 जनवरी 2016 से तीन फरवरी 2017 तक कराने के बाद 18 मई से 20 मई के बीच इंटरव्यू आयोजित किए थे। परिणाम में अभय प्रताप सिंह दूसरे और आकाश जोशी तीसरे स्थान पर रहे हैं।
डिप्टी कलेक्टर में 15, पुलिस उपाधीक्षक में 20, जिला समाज कल्याण अधिकारी में छह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी में पांच, जिला पंचायत कार्य अधिकारी में छह, खंड विकास अधिकारी में 28, वित्त अधिकारी में 21, जिला बचत अधिकारी में एक, परिवहन कर अधिकारी में 10
जिला युवा कल्याण अधिकारी में पांच, जिला पूर्ति अधिकारी में दो, परिवीक्षा अधिकारी में एक, बाल विकास परियोजना अधिकारी में 34, सूचना अधिकारी में एक, उप निबंधक में 13, प्रचार अधिकारी में एक, जिला पर्यटन अधिकारी में पांच, सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा में दो, सहायक श्रम आयुक्त में तीन, प्रचार अधिकारी गन्ना एवं चीनी विभाग में एक, कृषि सेवा में दस, सहायक गन्ना आयुक्त में दो का चयन हुआ है।