SPORTS

उत्तराखंड में होंगे रणजी मुकाबले, आईपीएल व इंटरनेशनल मैच भी जल्द

देहरादून : राजधानी दून में अगले साल से रणजी ट्रॉफी के मुकाबले खेले जाएंगे। शुक्रवार को दून पहुंचे बीसीसीआई उपाध्यक्ष व आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने प्रदेश के खेल मंत्री अरविंद पांडेय से मुलाकात के दौरान यह आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि अगर दून के स्टेडियम में दर्शक क्षमता बढ़ाई जाए तो यहां आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय मुकाबले भी हो सकते हैं।खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने शुक्रवार देर रात राजपुर रोड स्थित होटल में उनसे मुलाकात की। उन्होंने राज्य की क्रिकेट एसोसिएशन को मान्यता न होने का मामला उठाया।

खेल मंत्री ने कहा कि एसोसिएशन को मान्यता न होने के कारण राज्य की खेल प्रतिभाओं को मजबूरी में दूसरे राज्यों से खेलना पड़ रहा है। उत्तराखंड के कई खिलाड़ी हैं, जो दूसरे राज्यों से खेलकर राष्ट्रीय टीम में जगह बना चुके हैं।

साथ ही उन्होंने दून में अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के आयोजन का भी अनुरोध किया। राजीव शुक्ला ने कहा कि अगले सत्र से दून में रणजी ट्रॉफी के मैच आयोजित किए जाएंगे।

हालांकि आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित करने के लिए दून के क्रिकेट स्टेडियम की दर्शक क्षमता बढ़ानी होगी। दून स्टेडियम में अभी 25 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है। यदि यह क्षमता बढ़ाकर 35 हजार तक कर ली जाए तो दून में आईपीएल व अंतरराष्ट्रीय मुकाबले कराना आसान होगा। 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »