भाजपा के कई दिग्गजों को प्रशिक्षण का जिम्मा
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून । भाजपा की दो दिवसीय कार्यशाला का उदघाटन आज प्रातः राष्ट्रीय सह महामंत्री (संगठन) शिवप्रकाश , प्रदेश प्रभारी और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, प्रशिक्षण प्रभारी ज्योति प्रसाद गैरोला आदि ने दीप प्रज्वलन तथा पौधरोपण के साथ कर दिया।
वोटबैंक-जनाधारित (मासबेस्ड) दलों कांग्रेेस आदि के विपरीत भारतीय जनता पार्टी को कार्यकर्ता आधारित दल की छवि में ही यह भी सच है कि इस दल को अपने कार्यकर्ताओं व नेताओं का वैचारिक आधार पर मजबूत होना ही रास आता है। इसी के चलते पिछले दिनों एक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय पदाधिकारी ने अपने प्रकोष्ठ की स्थानीय ईकाई से अपने से संबंधित केंद्र सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों की जानकारी मांगी तो जवाब असंतोषजनक पाकर उन्हे जमकर फटकार लगाई थी ।
इसी क्रम में भले ही गुरुवार से श्री रामतीर्थ आश्रम मसूरी रोड पर शुरू दो दिन की कार्यशाला को भाजपा की अभी से अगले लोकसभा चुनाव की तैयारी कहा जा रहा हो लेकिन इसके केंद्र में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद की घुट्टी से लेकर पार्टी के हाल के विधानसभा चुनाव के विजन डाक्यूमेंट और केंद्र तथा उत्तराखंड सरकार के कामों पर तैयारी कराई जानी है।
असल में अधिकांश राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं की तैयारी केवल रोज के अखबार पढकर ताजा राजनीतिक गतिविधियों की जानकारी रखना भर रह जाता हैं । पुराने डाक्टर राममनोहर लोहिया और आचार्य नरेंद्र देव आदि के समय के समाजवादी दल (संसोपा,प्रसोपा) के समय भी वैचारिक कैंपों का चलन था और वामपंथियों में यह अभी भी है लेकिन कांग्रेस आदि में इसका चलन नहीं है।
भाजपा की इस कार्यशाला में वैसे तो भाजपा के सभी विधायक भाग ले रहे हैं लेकिन इसका ज्यादा जोर पहली बार चुने गये विधायक और पुराने विधायकों में वे हैं जो कांग्रेस से भाजपा में आये हैं । इसमें उनका वैचारिक आधार मजबूत किया जाना है और आशा की जा रही है कि इसके बाद वे भी भाजपा के रंग में रंगे नजर आयेंगें। उसके बाद उनके मुंह से भी उनके मतदाता पंडित दीन दयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद की बातें सुन पायेंगें ।
वैसे इस कार्यशाला के महत्व का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसमें संसद का महत्वपूर्ण सत्र होने के बाद भी पांचों सांसदों को भी निमंत्रण भेजा गया है और उनमें से कई आ भी गये हैं। प्रशिक्षण की जिम्मेदारी भी सीधे पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) रामलाल, राष्ट्रीय सह महामंत्री (संगठन) शिवप्रकाश, राष्ट्रीय महामंत्री राम माधव,कैलाश विजयवर्गीय व महेश शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता डाक्टर संवित पात्रा, आदि खुद संभाल रहे हैं।
बीजेपी ने मंत्री और विधायकों के प्रशिक्षण वर्ग के पहले दिन ज्वलंत विषयों पर पार्टी के स्टैंड को दो टूक अंदाज में सामने रखा। बीजेपी ने कहा है कि चीन और पाकिस्तान के साथ जो उचित होगा, वो किया जाएगा।
देश की सुरक्षा और हितों को लेकर समझौते का कोई प्रश्न ही नहीं है। पार्टी ने भ्रष्टाचार और काले धन को लेकर भी आक्रामकता दिखाई है। बीजेपी ने कहा है कि दोनों विषयों पर जंग चल रही है। इस स्थिति में लंदन हो या श्रीनगर, ऐसे लोगों को दिल्ली की जेल में लाया जाएगा।
चीन-पाक के ताज़ा हालातों पर बीजेपी सख्त
बीजेपी के दो दिनी प्रशिक्षण वर्ग की स्वामी रामतीर्थ आश्रम में बृहस्पतिवार सुबह शुरुआत हुई। राष्ट्रीय सह महामंत्री शिवप्रकाश ने वर्ग का शुभारंभ किया। पहले दिन चले विभिन्न सत्रों को प्रमुख रूप से राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय और राम माधव ने संबोधित किया।
इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी के अलावा सभी विधायक उपस्थित थे। राष्ट्रीय सचिव तीरथ सिंह रावत के साथ ही महामंत्री संगठन संजय कुमार, नरेश बंसल, उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।
सत्र की शुरुआत में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का संदेश पर्दे पर प्रदर्शित किया गया। संदेश में शाह ने कहा कि भाजपा में यह प्रशिक्षण अभियान के रूप में लिया गया है और यह देश में अपने प्रकार का सबसे बड़ा अभियान है। संदेश में शाह ने कहा कि प्रशिक्षण कर्मकांड नहीं है, अपितु यह आत्मा का दीपक प्रज्वलित करने वाला है।
भारत अब सॉफ्ट स्टेट नहीं है। हम उनसे ही बात करेंगे, जो बातचीत करने के लायक है। आज जम्मू-कश्मीर में दिखाई गई सख्ती के कारण आतंकी तत्व वहां से भाग रहे हैं। मोदी सरकार देश की एकता और अखंडता जैसे विषयों के साथ ही आम आदमी की भलाई को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रही है।
-राममाधव, राष्ट्रीय महामंत्री
राष्ट्रीय सह महामंत्री शिव प्रकाश ने कहा भाजपा देश को विश्व में सर्वोच्च लक्ष्य तक ले जाने के लिए समर्पित और मर्यादित तरीके से कार्य कर रही है। सभी कार्यकर्ताओं का योगदान महत्वपूर्ण है। आज कांग्रेस और कुछ दल भाजपा के खिलाफ महागठबंधन बनाने की जोड़तोड़ कर रहे हैं। ये गठबंधन ठग गठबंधन हैं और अपनी अंदरूनी समस्याओं के कारण टूट भी रहे हैं।
प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने कहा भाजपा कार्यकर्ता आधारित संगठन है और भाजपा कार्यकर्ता देवतुल्य है। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनके साथ अपनत्व का व्यवहार करें। हम जिस भी उच्च पद पर हैं उसके पीछे कार्यकर्ता की मेहनत है।
सूबे के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम से कार्यकर्ता की वैचारिक दृढ़ता और मुखरता और बढ़ती है। भाजपा संगठन आधारित दल है और प्रशिक्षण की भूमिका वैसी ही है जैसी शांतिकाल में सेना की गतिविधियां रहती हैं।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कार्यकर्ताओं का जितना प्रशिक्षण होगा, उतना ही राजनीति में सुचिता बढे़गी। बीजेपी का परिवार लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में प्रशिक्षण पार्टी और देश दोनों के लिए लाभदायक साबित होगा।