STATES

कोविड-19ः विकास के तीन साल ‘बातें कम -काम ज्यादा’ कार्यक्रम स्थगित

मुख्य सचिव ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों तथा गढ़वाव व कुमाऊं के कमिश्नरों को जारी किए हैं पत्र 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून। विश्वभर में कोरोना वायरस के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड सरकार ने राज्य की सभी विधानसभाओं में 18 मार्च से प्रस्तावित विकास के तीन साल ‘बातें कम -काम ज्यादा ‘ कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। मुख्य सचिव ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों तथा गढ़वाव व कुमाऊं के कमिश्नरों को पत्र जारी किए हैं। इन कार्यक्रमों के आयोजनों की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।

विश्वभर में कोरोना वायरस आपदा के रूप में फैल रहा है। कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश के विद्यालयों को 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश बीती कल ही जारी किए हैं। इसके साथ ही राज्य सरकार ने वैलनेस समिट 2020 के आयोजन को भी फिलहाल स्थगित कर दिया है।

शुक्रवार को जारी आदेश में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने जिलाधिकारियों को जारी पत्र में स्पष्ट किया है कि विकास के तीन साल ‘बातें कम -काम ज्यादा ‘कार्यक्रम अग्रिम आदेश तक स्थगित किया जाता है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »