वैज्ञानिकों ने लैब में लाल रक्त कोशिकाएं तेजी से बनाने का तरीका ढूंढ निकाला

विश्वभर के शोधकर्ता रक्त बनाने वाले स्टेम सेल (एचएससी) से शरीर से बाहर आरबीसी बनाने की संभावनाएं तलाश रहे हैं। इन एचएससी में रक्त में पाई जाने वाली विभिन्न प्रकार की कोशिकाओं को सृजित करने की विशिष्ट क्षमता है। विभिन्न समूह एचएससी से प्रयोगशाला में आरबीसी का सृजन करने में सक्षम साबित हुए हैं। हालांकि, इस प्रक्रिया में लगभग 21 दिनों का काफी लम्बा समय लगता है। इतनी लम्बी अवधि में प्रयोगशाला में कोशिकाओं का सृजन करने में जितनी धनराशि लगेगी, उसे देखते हुए चिकित्सीय कार्यों के लिए बड़े पैमाने पर आरबीसी का सृजन करना काफी महंगा साबित हो सकता है।
जैव प्रौद्योगिकी विभाग के पुणे स्थित राष्ट्रीय कोशिका विज्ञान केंद्र (एनसीसीएस) के एक पूर्व वैज्ञानिक डॉ. एलएस लिमये के नेतृत्व में शोधकर्ताओं की एक टीम ने इस समस्या के समाधान का तरीका ढूंढ निकाला है। यह टीम इस प्रक्रिया में लगने वाले कुल समय को तीन दिन घटाने में सफल रही है।
डॉ. लिमये ने बताया कि इस प्रक्रिया में बनने वाली कोशिकाओं की गुणवत्ता के परीक्षण के लिए अनेक तरह की जांच कराई गई और इसके साथ ही उनकी अनेक विशिष्टताओं पर भी गौर किया गया, जिससे यह तथ्य उभर कर सामने आया कि इस प्रक्रिया के उपयोग से बनने वाली लाल रक्त कोशिकाएं (आरबीसी) बिल्कुल सामान्य थीं। इन निष्कर्षों से इस दिशा में आगे शोध करने की संभावनाओं को काफी बल मिला है। शोधकर्ताओं ने एक पत्रिका ‘स्टेम सेल रिसर्च एंड थेरेपी’ में अपने अनुसंधान पर एक रिपोर्ट प्रकाशित की है। (इंडिया साइंस वायर)