गुजरात में एक ही दिन में 12, महाराष्ट्र में 10 मौतें
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली । देश में एक दिन में आठ सौ से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और संक्रमितों की संख्या 15 हजार के करीब पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले चौबीस घंटे में 36 लोगों की मौत हुई है और 957 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 488 पर पहुंच गया है। वहीं महाराष्ट्र और गुजरात में कोरोना वायरस के नए मामले अचानक से बढ़ने लगे हैं। शनिवार को महाराष्ट्र में तीन सौ से ज्यादा और गुजरात में डेढ़ सौ से ज्यादा नए मामले सामने आए।
देश में 14,792 पर पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने बताया कि देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 14,792 पर पहुंच गई है। हालांकि अब तक 2,015 लोग उपचार के बाद पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं। राज्यों से मिली जानकारी के मुताबिक देश में मरने वालों की संख्या 504 हो गई है। शनिवार को कुल 31 लोगों की जान गई, जिसमें गुजरात में 12, महाराष्ट्र में 10, राजस्थान व बंगाल में दो-दो और कर्नाटक, पंजाब, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, और केरल में एक-एक मौत शामिल है।
महाराष्ट्र बना हॉटस्पॉट
महाराष्ट्र कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बना हुआ है। शनिवार को एक बार फिर राज्य में 328 नए केस सामने आए, जिसमें मुंबई में 183 और पुणे में 78 मामले शामिल हैं। मुंबई में 2,268 संक्रमित हो गए हैं और पूरे राज्य में यह आंकड़ा साढ़े तीन हजार को पार करते हुए 3,648 पर पहुंच गया। केरल में जिस 85 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है वह कोरोना संक्रमण से ठीक हो गया था। लेकिन किडनी और दिल की बीमारी के चलते उसकी मौत हो गई। गुजरात में 12 मौतों में अहमदाबाद में पांच और सूरत में दो मौतें शामिल हैं।
भरूच का जिला अस्पताल बंद
गुजरात भी कोरोना का केंद्र बना हुआ है। राज्य में भरूच के जिला अस्पताल को बंद कर दिया गया है अन्य स्टाफ को क्वारंटाइन कर दिया गया है। अस्पताल के एक डॉक्टर समेत छह कर्मचारियों के संक्रमित पाए जाने के बाद ऐसा किया गया है। इनको मिलाकर राज्य में 176 नए केस मिले हैं, जिनमें अहमदाबाद में 142 नए केस शामिल हैं। इनको मिलाकर संक्रमितों की संख्या 1,272 हो गई है।
उत्तर प्रदेश में 86 तब्लीगी संक्रमित मिले
उत्तर प्रदेश में तब्लीगी जमात के चलते हालात बिगड़ते जा रहे हैं। राज्य में 125 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें 86 तब्लीगी ही हैं। इनको मिलाकर राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 974 हो गया है। मध्य प्रदेश में भी 15 नए केस मिले हैं और संक्रमित 1,335 हो गए हैं। उत्तराखंड में दो नए केस मिले हैं और 42 संक्रमित हो गए हैं।
राजस्थान में 53 नए केस मिले
राजस्थान में 53 नए मामले सामने आए हैं और 1,282 पर संक्रमितों का आंकड़ा पहुंच गया है। पंजाब में भी 18 नए केस सामने आए हैं और आंकड़ा 234 हो गया है। नौ नए केस के साथ हरियाणा में 233 संक्रमित हो गए हैं। बंगाल में 23 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमितों की संख्या 282 हो गई है। बिहार में भी एक नया केस सामने आया है और राज्य में संक्रमितों की संख्या 86 हो गई है।
आंध्र प्रदेश में आंकड़ा छह सौ के पार
आंध्र प्रदेश में 31 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना पॉजिटिव केस बढ़कर 603 हो गए हैं। कर्नाटक में भी 25 नए केस मिले हैं और कुल 384 संक्रमित हो गए हैं। तमिलनाडु में 49 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल संक्रमित 1,372 हो गए हैं। कई दिनों के बाद केरल में चार नए मामले मिले हैं और संक्रमितों की संख्या 399 हो गई है। पिछले कई दिनों से राज्य में एक-एक नए मामले ही सामने आ रहे थे।
जम्मू-कश्मीर में 13 नए केस
जम्मू-कश्मीर में भी नए केस मिलने का सिलसिला बंद नहीं हो रहा है। और 13 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 341 हो गई है। हिमाचल प्रदेश में भी एक नया केस मिला है और संक्रमितों का आंकड़ा 40 पर पहुंच गया है।
पूर्वोत्तर में भी बढ़ रहे हैं मामले
पूर्वोत्तर के राज्य मेघालय में भी कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ते जा रहे हैं। दो दिन पहले ही राज्य में एक डॉक्टर की कोरोना से मौत हो गई थी और उनके परिवार के कई सदस्यों को संक्रमित पाया गया था। शनिवार को भी और दो नए मामले सामने आए और राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 11 पर पहुंच गया।
इसलिए है राज्य सरकारों के आंकड़ों में अंतर
कोरोना वायरस को लेकर राज्य सरकारों और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में अंतर है। अधिकारियों का कहना है कि राज्यों से आंकड़े मिलने में देरी होती है और आंकड़ों को संकलित करने में भी वक्त लगता है, इसलिए आंकड़ों में यह अंतर आता है। इसके अलावा विभिन्न एजेंसियां राज्यों से सीधे आंकड़े हासिल कर जारी करती रहती हैं।