Uttar Pradesh

सीएम योगी #Mission Shakti के तीसरे चरण का शुभारंभ करेंगे.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की बेटियों को रोजगार का बड़ा हिस्सा बनाने के लिए शनिवार यानी 21 अगस्त 2021 से मिशन शक्ति के थर्ड फेज़ का आगाज़ होने जा रहा है.  रक्षाबंधन के एक शाम पहले लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सीएम योगी कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे.

कार्यक्रम में सीएम योगी के साथ उत्तर प्रदेश राज्‍यपाल आनंदी बेन पटेल और यूनियन फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण भी शामिल होंगी. इस कार्यक्रम में निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत 29.68 लाख महिलाओं के अकाउंट में 451 करोड़ रुपये सीधे तौर पर डाले जाएंगे. बताया जा रहा है कि 1.73 लाख और लोगों को इस योजना के अंतर्गत शामिल किया जाएगा.

सीएम कन्या सुमंगला योजना के तहत भी आज 1.55 लाख लड़कियों के अकाउंट में 30.12 करोड़ रुपये भेजे जाएंगे. वहीं, अपने क्षेत्र की 75 वीरांगनाओं को सम्‍मानित किया जाएगा. इसके अलावा, 59 हजार ग्राम पंचायत भवनों में मिशन शक्ति कक्ष की शुरुआत होगी.

आज ही महिला बीट पुलिस अधिकारियों को भी तैनाती दी जाएगी. वहीं, 84.79 करोड़ की लागत से 1286 थानों में पिंक टॉयलेट बनाया जाएगा. इतना ही नहीं, महिला पुलिसर्मी, जो अपने बच्चों को किसी और के भरोसे छोड़ अपनी ड्यूटी करने आती हैं, उनके लिए भी अब पुलिस लाइन में बालवाड़ी क्रेच बनाए जाएंगे.

Related Articles

Back to top button
Translate »