Uttar Pradesh

योगी आदित्यनाथ का उत्तर प्रदेश में माफियाओं से जब्त की गई जमीनों को लेकर बड़ा फैसला

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में माफियाओं से जब्त की गई जमीनों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि माफियाओं की जब्त की गई जमीनों पर गरीबों और दलितों के लिए घर बनाएंगे। हम माफियाओं को अपने साथ नहीं रखते, हम उनके खिलाफ कार्रवाई करते हैं।
अब माफियाओं को जो भी अपने साथ लेकर जाएगा, उसको मालूम है कि पीछे-पीछे बुल्डोजर भी घूमता हुआ जाएगा, ये परिस्थितियां बदली हैं अब, हम देख रहे थे, हमारी सरकार में 1500 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति जब्त ही नहीं की बल्कि धवस्त भी की, यह राज्य की संपत्ति थी गरीबों की थी, हम तो आवास योजना बना रहे हैं। इन माफियाओं ने जिन जमीनों पर कब्जा करके अपनी हवेली खड़ी की थी वहीं पर ध्वस्त करके गरीबों के आवास बनेंगे। हम माफियाओं को अपने साथ लेकर नहीं चलते, हम उनके खिलाफ एक्शन लेते हैं।

Related Articles

Back to top button
Translate »