Uttar Pradesh

जब मिले सीएम योगी और अखिलेश यादव।

यूपी विधानसभा में बुधवार को शब्दों की मर्यादा को लेकर सपा अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव को तल्ख अंदाज में नसीहत देने के अगले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सदन में अलग अंदाज में नजर आए।
मुख्यमंत्री योगी बृहस्पतिवार सुबह 10.55 बजे विधानसभा में पहुंचे। मंडप में पहुंचते ही योगी सीधे नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव से मिलने उनकी सीट पर पहुंचे। योगी ने अखिलेश से हाथ मिलाते बातचीत शुरू की। योगी को अखिलेश संग हंसते खिलखिलाते देख सत्ता पक्ष और विपक्षी दल के विधायक भी उनके आस-पास जा खड़े हुए।
अखिलेश और योगी में करीब दो मिनट तक बातचीत हुई, इसके बाद योगी अपनी पार्टी के विधायकों का अभिवादन स्वीकार करते हुए अपनी सीट पर बैठ गए। इस दौरान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अपनी सीट पर बैठे रहे।

सुरेश खन्ना की पीठ थपथपाई
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट प्रस्तुत करने के बाद हाथ जोड़कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार प्रकट किया। योगी ने भी खन्ना की पीठ थपथपाते हुए बजट पेश करने के लिए उन्हें बधाई दी। खन्ना ने एक घंटे 27 मिनट में 38 पेज का बजट भाषण पढ़ा।

टैबलेट पर डाउनलोड नहीं हुआ बजट
विधानसभा में बजट विधायकों की सीट पर लगे टैबलेट पर डाउनलोड किया गया था। लेकिन कुछ विधायकों के टैबलेट में बजट डाउनलोड नहीं होने के कारण उन्हें बजट भाषण की प्रति उपलब्ध कराई गई। वहीं कुछ विधायकों को ऑनलाइन बजट देखने में परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि विधानसभा के कर्मचारियों ने उनकी परेशानी को दूर करने में मदद की।

Related Articles

Back to top button
Translate »