EXCLUSIVE
मुख्यमंत्री ने बैजरों के कांडा -मल्ला सड़क पर बैठाई जांच ,तारकोल से सनी गिट्टियां बिछाकर बनाई थी सड़क !


देहरादून : प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत इरिगेशन डिविजन बैजरों द्वारा बनाई गयी कांडा -मल्ला के घटिया निर्माण कार्य के विडियो के वायरल हो जाने बाद मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सड़क निर्माण पर जांच बैठा दी है, जो जल्दी ही प्रदेश शासन सड़क के घटिया निर्माण पर रिपोर्ट शासन को सौंपेगी। मामले में एक तकनीकी सलाहकार सहित तीन अधीक्षण अभियंताओं को जांच का कार्य सौंपा गया है। बैजरों प्रखंड के अंतर्गत इरिगेशन डिविजन बैजरों द्वारा निर्माणाधीन पौने पांच किलोमीटर शुरू से ही विवादों में रही है ।
बता दें कि ग्रामीण इलाकों की सड़कों के लिए चार पांच साल में एक बार ही बजट मिल पाता है इस लिहाज़ से भी इन सड़कों को अगले पांच साल तक टिकाऊ होना चाहिए ।वही प्रदेश के ग्रामीण अंचलों में पीएमजीएसवाई द्वारा बनाई जा रही सड़क आज निर्माण कार्यों में हीलाहवाली और भ्रष्टाचार को लेकर आंसू बहा रही है। चर्चा तो यहाँ तक है कि इन सड़कों के लिए आमंत्रित किये जाने वाली टेंडर प्रक्रिया से लेकर सड़क के निर्माण तक यह सड़क ठेकेदारों से लेकर अभियंताओं और कथित माननीयों तक के लिए दुधारू गाय साबित होती रही है अब ऐसे में इन सड़कों का निर्माण कैसे हो रहा होगा यह विडियो देखें जिसे स्थानीय युवकों द्वारा सड़क से ही बनाया गया है।Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.