Science & Technology
”मिशन शिक्षण संवाद” गढ़वाल मण्डल के द्वितीय सम्मेलन में 27 शिक्षक और 27 बच्चे हुए सम्मानित
अनमोल रतन सम्मान सहित 27 शिक्षकों को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : प्रदेश में सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों द्वारा बच्चों को उच्चस्तरीय शिक्षा देने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। मिशन शिक्षण संवाद गढ़वाल मंडल की ओर से हुए कार्यक्रम में शिक्षक मंजू बहुगुणा व राजेंद्र बधानी को अनमोल रतन व 27 शिक्षकों को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान प्रदान किए गए। कार्यक्रम में सैकड़ों शिक्षक और शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।
इस मिशन शिक्षण संवाद गढ़वाल मण्डल की कार्यशाला का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि अपर शिक्षा निदेशक गढ़वाल मण्डल शिव प्रसाद खाली, और कार्यक्रम अध्यक्ष श्री दिग्विजय सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष उ.रा.प्रा शि. संघ उत्तराखण्ड द्वारा किया गया ।रा.प्रा.वि. अजबपुरकलाँ – 1 देहरादून के बच्चों द्वारा सरस्वती वन्दना व अतिथियों के सम्मान में स्वागत गान की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई।
कार्यशाला का संचालन करते हुए मिशन शिक्षण संवाद गढ़वाल मण्डल के संयोजक माधव सिंह नेगी व जिला संयोजक देहरादून श्रीमती विजया शर्मा जी ने सभी उपस्थित शिक्षकों और अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन किया।अपर शिक्षा निदेशक श्री खाली द्वारा शिक्षकों के द्वारा किये जा रहे इस प्रकार के प्रयासों की सराहना की गई तथा मिशन शिक्षण संवाद द्वारा की जा रही इस सराहनीय पहल की प्रशंसा की गयी।
उत्तराखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौहान जी ने मिशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की तथा नयी शिक्षा नीति पर भी चर्चा की। मिशन शिक्षण संवाद के राज्य संयोजक श्री लक्ष्मणसिंह मेहता ने मिशन के कार्यों व उद्देश्यों का परिचय कराया। उन्होने अवगत कराया कि उत्तराखंड के प्रत्येक विकास खंड में मिशन शिक्षण संवाद समूह में आपसी साझाकरण से अपने कार्यों, नवाचारों का आदान प्रदान करने की योजना है।
कुमाऊँ मण्डल के मण्डलीय संयोजक संतोष जोशी जी ने मिशन द्वारा प्रतिदिन दी जाने वाली सामग्री पर विस्तार से जानकारी दी। सदन में श्रीमती मंजू बहुगुणा (संयोजक टिहरी) श्री राजेन्द्र प्रसाद बधाणी (संयोजक उत्तरकाशी) श्रीमती रीता सेमवाल (संयोजक पौड़ी) श्रीमती बीना मैठाणी (सह संयोजक चमोली) श्री शिवप्रसाद भट्ट ( प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष जखोली) श्री विजय सिंह रावत प्र.अ. (जवाड़ी, रूद्रप्रयाग ) आदि ने विद्यालय व छात्र विकास में शिक्षकों व समाज की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन मण्डल संयोजक माधव सिंह नेगी ने किया।
सम्मेलन में जनपदवार सम्मानित होने वाले शिक्षक व शिक्षिकाओं में …….
जनपद रूद्रप्रयाग
-
श्री कान्ती प्रसाद भट्ट स.अ.रा.प्रा.वि. जैली –उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान
-
श्रीमती ऊमा रानी नेगी स. अ. रा. प्रा.वि. डॉगी — उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान
-
श्री विजय सिंह रावत प्र.अ.रा.प्रा.वि. जवाड़ी –उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान
-
श्री शिव प्रसाद भट्ट प्र.अ.रा.प्रा.वि. भुनालगाँव वि.ख. जखोली रुद्रप्रयाग
जनपद -चमोली
-
श्रीमती बीना मैठाणी प्र.अ.रा.क.उ.प्रा.वि. बौंला — उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान
-
श्री दिनेश सिंह जोशी रा.आ. प्रा.वि. मसोली पोखरी चमोली
-
श्रीमती ममता डिमरी स.अ.रा. उ.प्रा.वि. सिमल्ट चमोली
जनपद टिहरी गढवाल
-
श्रीमती मंजू बहुगुणा स.अ.रा.उ.प्रा. वि. आमपाटा–अनमोल शिक्षक रत्न
-
श्रीमती गीता कठैत प्र. अ. रा. प्रा.वि. नागराजाधार -उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान
-
श्री सुधीर बिजल्वाण स. अ.रा. प्रा. वि.पेन्दार्स– उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान
-
श्रीमती सुलक्षणा भट्ट स. अ.रा.उ.प्रा.वि. भिगुन — उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान
-
श्रीमती आनन्द प्रभा नेगी स.अ.रा.प्रा.वि. पाब बडियार-उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान
-
श्रीमती राजेश्वरी सेमवाल स.अ.रा. प्रा.वि.कुमाल्डा –उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान
जनपद -उत्तरकाशी
-
श्री राजेन्द्र प्रसाद बधानी स.अ.रा.उ.प्रा.वि. छोटीमणि– अनमोल शिक्षक रत्न*
-
श्री राजीव सेमवाल स.अ.रा.आ.प्रा.वि. मनेरी’– उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान
- श्रीमती सावित्री उनियाल स.अ.रा.उ.प्रा.वि. चिणाखाणी -उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान
जनपद -हरिद्वार
श्री अनिल बर्त्वाल स.अ. रा.प्रा.वि.नारसन –उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान
जनपद- देहरादून
-
श्री लक्ष्मीकान्त चौहान स.अ.रा.उ.प्रा.वि.अष्टि -उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान
-
श्री अरविन्द सोलंकी प्र.अ.रा.प्रा.वि. रामगढ़–उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान
-
श्रीमती कुसुम लता प्र.अ.रा. प्रा. वि.अजबपुरकलां-1–उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान
-
श्रीमती रुचि पैन्यूली प्र.अ.रा.उ.प्रा.वि.विधोली–उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान
-
श्रीमती विजया शर्मा स.अ.रा.उ.प्रा.वि. सुन्दरवाला -उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान
-
श्रीमती संगीता इष्टवाल स. अ.रा.प्रा.वि.राजपुरनगर क्षेत्र-उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान
-
मनीषा रावत देहरादून
-
वन्दना पाठक देहरादून
जनपद -पौड़ी
-
श्रीमती कुमुद धस्माना स.अ.रा.प्रा.वि. नीलकण्ठ-उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान
- श्री सुनील गौड़ स.अ.रा.प्रा.वि.मलुण्ड–उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान