विजयदशमी के मौके पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तराखंड के चमोली पहुंचे। यहां उन्होंने जवानों के साथ शस्त्र पूजा की और राजनाथ सिंह के औली मिलिट्री स्टेशन पर उपस्थित होने पर पूरा स्टेशन देशभक्ति के गीतों से गूंज उठा।
तो जवानों ने रक्षा मंत्री के सामने देशभक्ति के गीत ‘ऐ वतन तेरे लिए’ को पेश किया।तो इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को फैजाबाद छावनी का नाम बदलकर अयोध्या छावनी करने को मंजूरी दे दी। तो आधिकारिक सूत्रों के अनुसार ‘‘ फैजाबाद छावनी अब अयोध्या छावनी के नाम से जाना जाएगा.’’