EXCLUSIVE
सूर्यधार, सुर्खियां और सतपाल


देहरादून : सूर्यधार प्रोजेक्ट पर सुर्खियां बटोरने के चक्कर में सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज के हाथ तब मायूसी लगी जब उन्हें पता चला कि जिस प्रोजेक्ट की जांच करने वे गए हुए हैं उसे और कोई अन्य विभाग नहीं बल्कि उनके खुद का विभाग सिंचाई विभाग बना रहा है। हालाँकि प्रोजेक्ट स्थल पर अधिकारियों व मीडिया के लावलश्कर के साथ पधारे सतपाल महाराज ने वहां बड़ी -बढ़ी घोषणाएं भी की लेकिन वे यहाँ भी वे मात खा गए क्योंकि ये घोषणाएं भी उन्ही के विभाग से सम्बंधित थी जिन्हे पूरी करने का जिम्मा भी उन्ही पर था। लेकिन अब सवाल उठता है कि घोषणाओं को पूरा करने से आखिर उन्हें किसने रोका था ? Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.