CRIME

दून में दिनदहाड़े युवक को गोलियों से भूना

पश्चिमी उत्तरप्रदेश के बदमाशों का सुरक्षित ठिकाना बन चुका देहरादून
देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून । पश्चिमी उत्तरप्रदेश के बदमाशों का सुरक्षित ठिकाना बन चुके देहरादून में बाइक सवार बदमाशों ने दिन-दहाड़े एक युवक को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात को नकाब पहने हथियारों से लैस तीन बदमाशों ने अंजाम दिया। हत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के साथ बदमाशों की तलाश में कांबिंग की, मगर उनका पता नहीं चला। हालांकि पुलिस को मौका-ए-वारदात से 32 बोर के तीन, 9 एमएम के दो खोखे मिले हैं। जबकि 315 का एक जिंदा कारतूस और एक खोखा भी बरामद हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गयी है।
मिली  जानकारी के मुताबिक, आदेश बालियान (48 वर्ष) मूलरूप से शाहपुर, मुजफ्फरनगर का रहने वाले थे। वह वर्तमान में आइटी पार्क के पास राजेश्वर नगर फेस एक में परिवार सहित रहते थे। यहां वह रेत, बजरी, ईंट आदि की सप्लाई का काम करते थे। मंगलवार को वह सप्लाई का माल उतरवाने बालावाला क्षेत्र में दिनेश बालियान के प्लॉट पर गए हुए थे। वह दिनेश के साथ माल उतरवा ही रहे थे कि इसी दौरान करीब सवा ग्यारह बजे तीन नकाबपोश बदमाश गली के रास्ते प्लॉट पर पहुंचे और तीनों ने उन पर फायङ्क्षरग शुरू कर दी। इससे पहले कि आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, बदमाश फरार हो गए।देहरादून के आदेश बालियान पुत्र गोपीचंद बालियान मूल निवासी शाहपुर मुजफ्फरनगर पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने ताबड़-तोड़ फायरिंग कर दी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक को तीन गोली लगी हैं।
मंगलवार को आदेश, दिनेश बालियान के प्लॉट पर रेता-बजरी का ट्रक खाली कराने गए थे। वहां तीन बदमाश अपाचे बाइक से आए और आदेश को गोलियों से भून दिया। दिनेश का प्लॉट बालावाला में है। बालावाला में ही हनुमान मंदिर के पास मृतक की बिल्डिंग मटेरियल की दुकान है। रोते बिलखते परिजन दून अस्पताल पहुंचे। यहां शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

पुलिस बदमाशों की धर-पकड़ में जुट गई है। इस मामले में पुलिस ने आदेश के दोस्त दिनेश बालियान से पूछताछ की। कोतवाल एसएस नेगी ने बताया कि मंगलवार की सुबह बालावाला में सफेद अपाचे में आए तीन युवकों ने पहले आदेश से बात की और फिर उन पर फायरिंग कर दी। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। बदमाशों को पकड़ने के लिए चेकिंग की जा रही है। एसपी सिटी प्रदीप राय ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी लेनदेन या पुरानी रंजिश का लग रहा है। मृतक के परिजनों और रिश्तेदारों से जानकारी जुटाई जा रही है। बताया कि घटनास्थल के पास सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। जिसकी फुटेज में बदमाश आते और जाते हुए दिख रहे हैं। बदमाशों की बाइक का नंबर ट्रेस करने के लिए अन्य सीसीटीवी कैमरों की भी फुटेज खंगाली जा रही है। 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »