पश्चिमी उत्तरप्रदेश के बदमाशों का सुरक्षित ठिकाना बन चुका देहरादून
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून । पश्चिमी उत्तरप्रदेश के बदमाशों का सुरक्षित ठिकाना बन चुके देहरादून में बाइक सवार बदमाशों ने दिन-दहाड़े एक युवक को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात को नकाब पहने हथियारों से लैस तीन बदमाशों ने अंजाम दिया। हत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के साथ बदमाशों की तलाश में कांबिंग की, मगर उनका पता नहीं चला। हालांकि पुलिस को मौका-ए-वारदात से 32 बोर के तीन, 9 एमएम के दो खोखे मिले हैं। जबकि 315 का एक जिंदा कारतूस और एक खोखा भी बरामद हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गयी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, आदेश बालियान (48 वर्ष) मूलरूप से शाहपुर, मुजफ्फरनगर का रहने वाले थे। वह वर्तमान में आइटी पार्क के पास राजेश्वर नगर फेस एक में परिवार सहित रहते थे। यहां वह रेत, बजरी, ईंट आदि की सप्लाई का काम करते थे। मंगलवार को वह सप्लाई का माल उतरवाने बालावाला क्षेत्र में दिनेश बालियान के प्लॉट पर गए हुए थे। वह दिनेश के साथ माल उतरवा ही रहे थे कि इसी दौरान करीब सवा ग्यारह बजे तीन नकाबपोश बदमाश गली के रास्ते प्लॉट पर पहुंचे और तीनों ने उन पर फायङ्क्षरग शुरू कर दी। इससे पहले कि आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, बदमाश फरार हो गए।देहरादून के आदेश बालियान पुत्र गोपीचंद बालियान मूल निवासी शाहपुर मुजफ्फरनगर पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने ताबड़-तोड़ फायरिंग कर दी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक को तीन गोली लगी हैं।
मंगलवार को आदेश, दिनेश बालियान के प्लॉट पर रेता-बजरी का ट्रक खाली कराने गए थे। वहां तीन बदमाश अपाचे बाइक से आए और आदेश को गोलियों से भून दिया। दिनेश का प्लॉट बालावाला में है। बालावाला में ही हनुमान मंदिर के पास मृतक की बिल्डिंग मटेरियल की दुकान है। रोते बिलखते परिजन दून अस्पताल पहुंचे। यहां शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
पुलिस बदमाशों की धर-पकड़ में जुट गई है। इस मामले में पुलिस ने आदेश के दोस्त दिनेश बालियान से पूछताछ की। कोतवाल एसएस नेगी ने बताया कि मंगलवार की सुबह बालावाला में सफेद अपाचे में आए तीन युवकों ने पहले आदेश से बात की और फिर उन पर फायरिंग कर दी। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। बदमाशों को पकड़ने के लिए चेकिंग की जा रही है। एसपी सिटी प्रदीप राय ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी लेनदेन या पुरानी रंजिश का लग रहा है। मृतक के परिजनों और रिश्तेदारों से जानकारी जुटाई जा रही है। बताया कि घटनास्थल के पास सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। जिसकी फुटेज में बदमाश आते और जाते हुए दिख रहे हैं। बदमाशों की बाइक का नंबर ट्रेस करने के लिए अन्य सीसीटीवी कैमरों की भी फुटेज खंगाली जा रही है।