CAPITALCRIME

चालान पर चिक-चिक : तुमने मेरा चालान काटा, मैं तुम्हारी बिजली काट दूंगा

DG Law & Order अशोक कुमार के आदेश सीपीयू के ठेंगे पर 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : डीजी कानून व्यवस्था अशोक कुमार द्वारा यह कहने कि बड़े और संवेदनशील मामले में ही एक्शन हो लेकिन बहुत जल्दी बाज़ी में चालान काटने और जनता को परेशान न करने करने की हिदायत के बाद भी पुलिस कर्मियों खासकर सीपीयू के कान में जूं तक नहीं रेंगी और उसने अपने ही मातहत अधिकारी के आदेश को ठेंगा दिखते हुए बिजली बंद होने की शिकायत के बाद अपनी बाइक से सीढ़ी लेकर बिजली सप्लाई ठीक करने जा रहे बिजली कर्मियों का चालान कर डाला।

इसके बाद जो हुआ आप वीडियो में देख सकते हैं बिजली कर्मियों ने भी पुलिस कर्मियों को पहले तो अपनी ड्यूटी का हवाला दिया लेकिन जब पुलिसकर्मी नहीं माने तो बिजली कर्मियों ने भी कह डाला कि आप मेरा चालान करो तो सही मैं आपकी बिजली काट दूंगा। 

देहरादून में आज यह चर्चित वीडियो वायरल हुआ लेकिन मामला बीती मंगलवार का बताया जा रहा है जब चालान काटने को आतुर सीपीयू कर्मियों ने जैसे ही  बिंदाल पुल एक बाइक पर दो लोगों को सीढ़ी ले जाते हुए देखा तो उन्होंने बाइक रुकवाकर बिजली कर्मियों का चालान कर डाला।

अभी सहसपुर पुलिस द्वारा खेत में खड़ी भैंसा बुग्गी के चालान का चर्चित मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि देहरादून में सीपीयू कर्मियों ने बिजली ठीक करने जा रहे बिजली कर्मियों की बाइक का चालान कर पुलिस की और भी किरकिरी करवा दी है।  इस घटना से यह साफ़ हो गया है कि सीपीयू कितनी निरंकुश हो गयी है कि वह मामले की संवेदनशीलता पर भी ध्यान न देकर केवल चालान काटने तक सीमित हो गयी है जबकि बिजलीकर्मी भी सरकारी ड्यूटी के चलते और बिजली विभाग के पास काम संसाधनों के बाद भी बाइक से सीढ़ी ले जाने का रिस्क लेकर जनता की सेवा में लगे हैं लेकिन पुलिसिया रॉब के आगे वे भी बेबस हैं और अपना चालान करवा बैठे। 

मौके पर खूब गर्मागर्मी भी हुई और विवादित सीपीयू के साथ हंगामा भी हुआ। वहीँ कर्मचारियो का कहना था की वो सीढी हमेशा से ऐसे ही ले जाते रहे हैं और कोई तरीका त्वरितबिजली ठीक करने का भी नहीं है। उन्होंने सीपीयू से कहा या फिर नए संशोधन जो हुए है उसने सीढ़ी ले जाने पर चालान का प्रावधान हो तो बता दिया जाए। लेकिन सीपीयू कर्मियों ने बिजली कर्मचारी के ड्राइविंग लाइसेंस का आधार बनाते हुए आखिरकार चालान काट ही दिया।

Related Articles

Back to top button
Translate »