महिला अस्पताल के लेबर रूम के बाथरूम में मिला नवजात बच्चे का शव

- बाहर से लाकर बच्चे को यहां पर छोड़ा !
देहरादून : दून महिला अस्पताल के लेबर रूम (प्रसव केंद्र) के टॉयलेट के बाहर गुरुवार सुबह एक नवजात का शव मिलने के बाद महिला अस्पताल की सुरक्षा पर सवालिया निशान तो लगने शुरू ही हुए है साथ ही सनसनी भी फैली कि आखिर यह बच्चा यहाँ आया कहाँ से । हालाँकि अभी तक की जांच में अस्पताल प्रशासन का कहना है कि उक्त प्रसव दून अस्पताल में नहीं हुआ है। किसी ने बाहर से आकर बच्चे को यहां पर छोड़ा है।
वहीँ अस्पताल प्रशासन को संदेह है कि छोड़े जाने के समय शायद बच्चा जिंदा था, लेकिन रात भर भूखा रहने की वजह से उसकी मौत हुई है। दून महिला अस्पताल में पहले बच्चा चोरी के कई मामले सामने आ चुके हैं, इस घटना ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. पीबी गुप्ता ने अस्पताल की स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की एचओडी डा. चित्रा जोशी को जांच सौंपी है ।
मामले की जांच में सामने आया कि बच्चा दून अस्पताल में जन्मा ही नहीं है। बुधवार से गुरुवार तक अस्पताल में कुल 28 महिलाओं का प्रसव हुआ। इनमें से सभी अस्पताल में ही भर्ती हैं। इन 28 में से जिन बच्चों की मौत भी हो गई थी, वो भी उनके परिजनों को सौंप दिए थे। एसपी सिटी प्रदीप राय ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। अज्ञात मां-बाप के खिलाफ मुकदमा किया जा रहा है।