NATIONAL

मुंबई में रेल ब्रिज पर भगदड़, 22 लोगों की मौत,30 से ज्यादा घायल

रेल राज्यमंत्री बोले अफवाह से हुआ हादसा

पीएम मोदी, राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीयूष गोयल ने दिए जांच के आदेश, 22 लोगों की मौत

मुंबई : परेल एलफिस्टन रेलवे ब्रिज पर शुक्रवार को भगदड़ मच गई, जिसमें 22 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, अधिकारियों के अनुसार मरने वालों में 18 पुरुष और चार महिलाएं शामिल हैं। जिसमें से अभी भी कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। उधर महाराष्ट्र सरकार ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए देने की घोषणा की है।  इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार ने घोषणा की है कि घायलों के इलाज का खर्च राज्य सरकार उठाएगी। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री विनोद तावड़े ने मौके का निरीक्षण करते हुए ये घोषणा की।वहीँ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हादसे के कारण जानने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

गौरतलब है कि आज सुबह करीब पौने ग्यारह बजे मुंबई में एल्फिंस्टन रोड और परेल उपनगरीय रेलवे स्टेशनों को जोड़ने वाले फुटओवर ब्रिज पर मची भगदड़  के चलते यह हादसा हुआ है। राहत बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची । रेलवे के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने कहा कि इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। ये हादसा क्यों हुआ ये अभी कहा नहीं जा सकता।

वहीँ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। पीयूष गोयल भी मुंबई में ही हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। रेल मंत्री पीयूष घोयल ने भी हादसे के जांच के आदेश दे दिए हैं। महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने मृतकों के परिजानों को 5 लाख रुपए देने का ऐलान किया है वहीं घायलों में हर तरह ही मेडिकल सुविधा दी जाएगी।

एक टीवी रिपोर्ट के मुताबिक, एलफिस्टन रेलवे ब्रिज पर अफवाह मची कि शॉर्ट सर्किट हो गया है, जिसके बाद लोगों के बीच भगदड़ शुरू हो गई। ये घटना सुबह करीब 9:30 बजे की है। छुट्टी का दिन होने के कारण वहां काफी भीड़ भी थी।

बताया जा रहा है कि एलफिस्टन रेलवे ब्रिज का इस्तेमाल यात्री सेंट्रल लाइन से वेस्ट लाइन पर जाने के लिए करते हैं। मुंबई में बारिश के चलते ट्रेन लेट चल रही थी और इस हादसे के वक्त प्लेटफॉर्म पर ट्रेन अचानक से स्टेशन पर पहुंच गई। इस हादसे से पुल से जुड़ा हुआ एक शेड भी गिर गया था जिसकी वजह से भगदड़ मची।

एक चश्मदीद यात्री ने बताया कि इस पुल का इस्तेमाल बड़ी संख्या में करते हैं और पुल के दोनों तरफ ट्रेन एक साथ प्लेटफॉर्म पर आ गई थी जिसकी वजह से भगदड़ मची। पुलिस ने बताया कि घायलों को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इस हादसे में 30 से ज्यादा  लोग घायल हुए हैं।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »