ELECTION

भाजपा ने कई बार मेरे पिता का अपमान किया : मनीष

मनीष खण्डूरी ने चौबट्टाखाल में कहा…..

  • अपने पिता के आशीर्वाद से कांग्रेस में आया 
  • ईमानदारी से काम करने आया हूँ

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

पौड़ी गढ़वाल :  विधानसभा चौबट्टाखाल दौरे के दौरान कांग्रेस के लोकसभा प्रत्यक्षी मनीष खंडूड़ी ने नगर पंचायत सतपुली में जनसभा को संबोधित किया। सतपुली पहुँचते ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सतपुली के मुख्य द्वार कोटद्वार रोड पर मनीष खंडूरी का गर्मजोशी से स्वागत किया।

उसके बाद बाजार से रैली निकलते हुए लोकसभा प्रत्यक्षी मनीष खंडूड़ी कार्यकर्ताओ के साथ जनसभा स्थल पर पहुँचे। मनीष खंडूड़ी ने कहा कि मैं कांग्रेसी विचारधारा और अपने पिता के आशीर्वाद से कांग्रेस में आया हूँ और ईमानदारी से काम करने आया हूँ।

विधानसभा चौबट्टाखाल के अंतर्गत नगर पंचायत सतपुली में आयोजित सभा में मनीष ने कहा उनकी दादी कांग्रेस की कर्मठ कार्यकर्ता थीं। समाज के अंतिम व्यक्ति के हितों के लिए कांग्रेस ही समर्पित पार्टी है। उन्‍होंने मोदी सरकार को जुमलेबाज बताते हुए इसे उखाड़ फेंकने की अपील की।

उन्होंने कहा की मुझे गर्व है कि मैं देवभूमि का बेटा हूँ और मुझे अपनी मातृभूमि की सेवा का अवसर मिला है। जिसने 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान प्रत्येक के खाते में 15 लाख रुपये का वादा और दो करोड़ युवाओं को रोजगार के वादे से लोगो को छला है।

मनीष खण्डूरी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने कई बार मेरे पिता का अपमान किया लेकिन उन्होंने फिर भी सिपाही की तरह सैल्यूट कर चुप हो गये।  सतपुली में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी मनीष खंडूड़ी ने केंद्र सरकार पर सैनिक विरोधी होने का आरोप लगाया। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि उनके पिता की सेना और राजनीतिक क्षेत्र में ईमानदारी की मिसालें पेश की जाती हैं, लेकिन जब उन्होंने सेना के हितों की बात उठाई तो उन्हें रक्षा सलाहकार समिति से ही हटाकर अपमानित किया गया।

कार्यक्रम में उत्तराखंड आंदोलनकारी मोहन उत्तराखंडी ने मनीष खंडूड़ी की उपस्थिति में कांग्रेस का दामन थामा। आयोजित सभा को कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव राजपाल बिष्ट, जिलाध्यक्ष कामेश्वर राणा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केसर सिंह, युवा नेता कवीन्द्र इस्टवाल, मनोहर लाल पहाड़ी, नरेंद्र नेगी, रोहन नेगी,  कीरत सिंह, नगर अध्यक्ष सुरजन सिंह, पूरण जेरवान, प्रताप सिंह, किरन रौतेला, रणधीर सिंह, दीप्त खंतवाल, जयदीप नेगी, सर्वेंद्र सिंह, विकास रावत आदि मौजूद रहे। संचालन मीना लिंगवाल ने किया। मनीष खंडूड़ी ने इसके बाद चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न कस्बों में नुक्कड़ सभाएं कर वोट मांगे। जनसभा की अध्यक्षता गंगा सिंह बिष्ट और संचालन मीना लिंगवाल ने किया।

Related Articles

Back to top button
Translate »