हल्द्वानी के निजी हॉस्पिटल और पार्टनर के घरों में इनकम टैक्स का पड़ा छापा

- मूल इनकम बताने में भी हेरफेर का आरोप !
हल्द्वानी : उत्तराखण्ड के कुमायूं के तराई इलाके के प्रमुख सेंट्रल हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर संजय जुयाल व अस्पताल के साझेदारों के घरों में देहरादून और हल्द्वानी की इनकम टैक्स टीमों ने गुरुवार सुबह अचानक छापेमारी की। सेंट्रल हॉस्पिटल के साथ ही डॉक्टर संजय जुयाल के आवास उनके पार्टनर उपेंद्र गुप्ता के पालम सिटी स्थित आवास पर भी इनकम टैक्स की टीम ने छापामारी की है। वहीँ इनके पार्टनर सुरेंद्र भटियानी व रमेश शर्मा के घर पर भी आईटी की टीम छापेमारी करेने पहुंची ।
गुरुवार प्रातः शहर के प्रमुख हास्पिटल व उनके साझेदारों के घरों में इनकम टैक्स के छापे से लोगों में हडकंप है। इनकम टैक्स विभाग के सूत्रों ने बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स को दिए गए आय व्यय के विवरण में अधिकारियों ने बड़ा हेरफेर पकड़ा है। जिसके बाद ही छापेमारी की कार्रवाई की गयी है। सूत्रों के मुताबिक सेंट्रल हॉस्पिटल के सभी पार्टनर ने इनकम टैक्स रिटर्न में जो जानकारियां दी है वह हकीकत से कहीं भी मेल नहीं खा रही हैं।
वहीँ विभागीय सर्वे में पता चला कि अस्पताल में ओपीडी की संख्या कम दिखाई गई है। इसके अलावा मूल इनकम बताने में भी हेरफेर किया गया है। जिसके चलते आईटी विभाग दस्तावेजों की जांच में जुटा है। छापेमारी के दौरान अस्पताल के खाते जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में तमाम प्रयासों के बावजूद सेंट्रल हॉस्पिटल के संचालक डॉ. संजय जुयाल से बात नहीं हो पाई है। सेंट्रल हॉस्पिटल के प्रबंधक ओपी शर्मा ने कहा कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। अस्पताल व घरों में इनकम टैक्स की छापेमारी रूटीन कार्रवाई का हिस्सा है।