UTTARAKHAND

विधायक का ट्वीट,केंद्रीय मंत्री का रीट्वीट,बॉबी कटारिया की बड़ी मुश्किलें

देवभूमि मीडिया ब्यूरो। ब्लागर बलविंदर कटारिया ऊर्फ बॉबी कटारिया के दादागिरी दिखाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह देहरादून की सड़कों पर कुर्सी डालकर शराब पीते नजर आ रहे हैं। अब इस मामले में उनके खिलाफ देहरादून में मुकदमा दर्ज हो गया है

पुलिस ने अब बॉबी को नोटिस जारी कर 14 अगस्त को पेश होने को कहा है। एसएसपी ने बताया कि 14 अगस्त को बॉबी का इंतजार किया जाएगा। पेश न होने पर इसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए वारंट जारी किया जाएगा।

बताया कि उसके साथ कुछ और लोग भी मौजूद हैं। उनके खिलाफ भी जांच की जा रही है। जांच के बाद उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है।

खानपुर के विधायक उमेश कुमार ने यूट्यूबर बलविंदर कटारिया ऊर्फ बॉबी कटारिया का एक और वीडियो अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। जिसमें वह किसी प्लेन में फ्लाइट में सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करते हुए सिगरेट के कश लगा रहा है।

जिसके बाद केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि इस तरह के जोखिम भरे व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा साथ ही उन्होंने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button
Translate »