CRIME
छात्रवृत्ति घोटाले में आरोपित संयुक्त निदेशक गीताराम नौटियाल सहित सात लोगों की होगी गिरफ़्तारी !

-
दो लोगों का सेवानिवृत्ति और निधन के बाद मिली अनुमति
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून: छात्रवृत्ति घोटाले में शासन ने सात लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज करने तथा गिरफ्तारी की अनुमति दे दी है। इससे समाज कल्याण के संयुक्त निदेशक समेत सहायक समाज कल्याण अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई तय हो गई है। उधर, एसआइटी का कहना है कि शासन का पत्र मिलते ही इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
नामी कॉलेजों पर हाथ डालने से डरी एसआईटी
देहरादून में दर्ज मुकदमे में एसआइटी की जांच धीमी गति से आगे बढ़ रही है।चर्चा है कि यहां के कॉलेज संचालकों ने अधिकांश दस्तावेज पुख्ता कर लिए हैं। जिससे एसआइटी को घोटाले के सबूत जुटाने में दिक्कत हो रही है। खासकर प्रेमनगर क्षेत्र के नामी कॉलेजों के सत्ता से जुड़े लोगों पर हाथ डालने से पहले एसआइटी हर पहलू की बारीकी से जांच कराना चाहती है।