SPORTS

विजयी प्रतिभागियों को मेडल एवं नकद पुरस्कार प्रदान कर पुरस्कृत किया

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून । युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के तत्वावधान में शिक्षा, खेल एवं पंचायती राज विभाग से सहयोग से महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर देहरादून में संचालित खेल महाकुम्भ के अन्तर्गत आज अण्डर-14,17,19 बालक-बालिकाओं की एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन किया गया समापन पर अवसर पर कपिल धर पार्षद रायपुर वार्ड एवं निदेशक युवा कल्याण प्रताप शाह द्वारा विजयी प्रतिभागियों को मेडल एवं नकद पुरस्कार प्रदान कर पुरस्कृत किया। 
आज आयोजित की गई प्रतियोगिताओं के निर्णय निम्नानुसार रहे 
अण्डर-14 बालक वर्ग भाला फेंक की प्रतियोगिता में अजीत कुमार प्रथम देहरादून, हर्षमोहन उत्तरकाशी द्वितीय, पवन सिंह पौड़ी तृतीय रहे बालिका वर्ग में संगीता उत्तरकाशी प्रथम, हीना कुमाई टिहरी द्वितीय तथा कल्पना उधमसिंह नगर तृतीय स्थान पर रही। 1500 मीटर बालिका वर्ग में मोनिका कुमार उधमसिंह नगर प्रथम, निशा जोशी पिथौरागढ़ द्वितीय तथा इशा हरिद्वार तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ बालिका में कविता रावत पिथौरागढ़ प्रथम, जसकिरन कौर उधमसिंह नगर द्वितीय तथा खुशी बिष्ट नैनीताल तृतीय स्थान पर रही। 
अण्डर-17 बालिका वर्ग में भाला फेंक में रेनू चमोली प्रथम, जागृति उत्तरकाशी द्वितीय तथा दीपा मेहरा बागेश्वर तृतीय स्थान पर रही। 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में माया कुमारी पिथौरागढ़ प्रथम, दीक्षा मेहरा अल्मोड़ा द्वितीय तथा गार्गी चमोली तृतीय स्थान पर रही। 
अण्डर-19 बालक वर्ग में 1500 मीटर दौड़ में सुनील कुमार देहरादून प्रथम, शुभम राणा उधमसिंह नगर द्वितीय तथा रोहित चम्पावत तृतीय स्थान पर रहे। भाला फेंक की प्रतियोगिता में अमित कोरंगा उत्तरकाशी प्रथम, प्रवीण रावत पौड़ी द्वितीय तथा अमन गोपल देहरादून तृतीय स्थान पर रहे। 
प्रतियोगिता समापन के उपरान्त टीम चैम्पियनशिप का निर्णय निम्नानुसार रहा- अण्डर- 14 बालक वर्ग में हरिद्वार की टीम 28 अंको के साथ प्रथम तथा देहरादून 26 अंको के साथ द्वितीय स्थान पर रहे बालिका वर्ग में उधमसिंह नगर 29 अंक के साथ प्रथम तथा पिथौरागढ़ 13 अंको के साथ द्वितीय स्थान पर रहे। 
अण्डर-17 बालक वर्ग में उधमसिंह नगर 35 अंको के साथ प्रथम तथा 28 अंको के साथ देहरादून द्वितीय स्थान पर रहे बालिका वर्ग में 26 अंको के साथ पौड़ी गढ़वाल प्रथम चमोली 15 अंको के साथ द्वितीय स्थान पर रहे। अण्डर-19 बालक वर्ग में हरिद्वार 37 अंको के साथ प्रथम तथा देहरादून 31 अंको के साथ द्वितीय स्थान पर रहे बालिका वर्ग में 23 अंको के साथ रुद्रप्रयाग प्रथम तथा पौड़ी गढ़वाल 17 अंको के साथ द्वितीय स्थान पर रहे। विजेता टीमों को चैम्पियनशिप शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर युवा कल्याण विभाग के निदेशक प्रताप सिंह शाह, संयुक्त निदेशक युवा कल्याण आर0सी0डिमरी, वित्त नियंत्रक भाष्करानन्द पाण्डेय, उप निदेशक युवा कल्याण शक्ति सिंह, उप निदेशक युवा कल्याण अजय कुमार अग्रवाल, सहायक निदेशक एस के जयराज, सहायक समादेष्टा नीरज गुप्ता, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रघुवीर सिंह कैन्तुरा, सहायक लेखाधिकारी जी सी सकलानी, प्रकाश चन्द्र सती, विक्रम सिंह नेगी, मुकेश भट्नागर, शालिनी बिष्ट आदि उपस्थित थे। 

Related Articles

Back to top button
Translate »