CRIME
स्पेशल ऑडिट के खुलासे बाद शासन UPRNN के अधिकारियों पर हुआ सख्त

धांधली का खुलासा स्पेशल ऑडिट में हो चुका है खुलासा
UPRNN के स्तर से प्रोक्योरमेंट नियमों को ताक पर रखकर किए गए कई कार्य
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : स्पेशल ऑडिट में हुए खुलासे के बाद सिडकुल में हुए निर्माण कार्यो में बड़े पैमाने पर अनियमितता के मामले में विभाग के अन्य अधिकारियों पर शिकंजा कस सकता है। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने सिडकुल में अब तक हुए कार्यो, उन पर खर्च की गई धनराशि और शेष रहे कार्यो की जांच के निर्देश दिए हैं। जांच में असलियत सामने आने पर दोषियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सिडकुल में निर्माण कार्यो में धांधली का खुलासा स्पेशल ऑडिट में हो चुका है। कार्यदायी एजेंसी उत्तरप्रदेश राजकीय निर्माण निगम (यूपीआरएनएन) के स्तर से प्रोक्योरमेंट नियमों को ताक पर रखकर किए गए कार्यो, बड़ी संख्या में कार्य पूरे नहीं होने और ब्याज समेत अवशेष कार्यो की धनराशि वापस नहीं किए जाने का उल्लेख ऑडिट रिपोर्ट में हुआ है। सिडकुल में हुए घपले की जांच के लिए एसआइटी भी गठित है। एसआइटी की जांच अभी जारी है। वहीं सिडकुल घपले को लेकर एक कार्मिक पर कार्रवाई भी की जा चुकी है।
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने गुरुवार को सिडकुल में अब तक हुए तमाम कार्यो का रिव्यू कर उसकी रिपोर्ट तलब की है। सचिवालय में गुरुवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सिडकुल की बोर्ड बैठक हुई। इसमें सिडकुल की मौजूदा और प्रस्तावित नई योजनाओं की समीक्षा की गई।
मुख्य सचिव ने उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी भी ली। उन्होंने बताया कि बैठक में सिडकुल में बरती गई अनियमितताओं को लेकर भी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि सिडकुल को अब तक हुए कार्यो, उनमें प्रोक्योरमेंट नियमों के पालन और बचे हुए कार्यो की जांच कर ब्योरा देने को कहा गया है।