SPORTS

टी-20 मैच में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 45 रन से हराया

  • बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच देहरादून में होंगे तीन टी-20
  • क्रिकेट प्रेमियों और दर्शकों में मैच को लेकर जबरदस्त उत्साह

देहरादून : देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही तीन मैचों की ट्वेंटी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। दून में अंतराष्ट्रीय स्तर का यह पहला मैच था। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान को बल्लेबाजी का न्योता दिया। अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद (40) और उस्मान घानी (26) के बीच पहले विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी हुई।

राशिद खान (तीन ओवर 13 रन और तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत अफगानिस्तान ने अपने होम ग्राउंड में बांग्लादेश को 45 रन से हराया। बांग्लादेश की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी। बांग्लादेश की तरफ से लिटन दास ने सबसे ज्यादा तीन चौके और एक छक्के की बदौलत 30 रन की पारी खेली। इससे पहले अफगानिस्तान ने मोहम्मद शहजाद और शेनवारी की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। राशिद खान को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

वहीँ उस्मान घानी को रुबैल हुसैन ने बोल्ड किया। इसके बाद खेलने आए असगर स्टेनीकजई ने शुरुआत से ही तेजी दिखाई और स्ट्राइक रेट को कम नहीं होने दिया। अभी मोहम्मद शहजाद और असगर स्टेनीकजई ने खाते में 24 रन ही जोड़े थे कि 86 रन के कुल स्कोर पर कप्तान शाकिब अल हसन ने मोहम्मद शहजाद को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद खेलने आए नजीमुल्लाह जदरन (02)भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और महमुदुल्लाह ने उन्हें अबु जायद के हाथों कैच कराया। 91 रन के स्कोर पर अफगानिस्तान ने चार विकेट गंवा दिए थे। धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे शेनवारी को 36 रन के निजी स्कोर पर अबु जायद ने पवेलियन का रास्ता दिखाया।

जिस समय शेनवारी आउट हुए, उस समय टीम का स्कोर 135 था। इसके बाद खेलने आए शफीकउल्लाह ने शानदार 24 रन की पारी खेली। उन्हें अबुल हसन ने बोल्ड किया। कप्तानी पारी खेलने आए असगर स्टेनीकजई 25 रन बनाकर रन आउट हुए। अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 168 रन का लक्ष्य दिया। निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहली ही गेंद में सलामी बल्लेबाज तमिम इकबाल आउट हो गए। उन्हें आइपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के हीरो रहे मुजीब उर रहमान ने चलता किया। इसके बाद खेलने आए शाकिब अल हसन भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके और 15 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। जिस समय शाकिब आउट हुए उस समय टीम का स्कोर 21 रन था।

इसके बाद खेलने आए लिटन दास और मुशफिकर रहीम ने स्थिति को कुछ संभाला। दोनों ने टीम के स्कोर को 64 रन तक पहुंचाया, लेकिन तभी मोहम्मद नबी ने लिटन दास को एलबीडब्ल्यु आउट कर दिया। इसके बाद गेंदबाजी करने आए आइपीएल के हीरो राशिद खान ने मुसफिकर रहीम को पहली ही गेंद पर बोल्ड कर दिया। दूसरी गेंद पर उन्होंने शाबिर रहमान को एलबीडब्ल्यु किया। हालांकि राशिद खान हैट्रिक बनाने से चूक गए, लेकिन उन्होंने तीन विकेट लेकर आइपीएल की अपनी लय बरकरार रखी। अंतिम क्षणों में बांग्लादेश के विकेट एक-एक कर गिरते रहे। अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 19 ओवर में ही 122 रन पर आउट कर दिया।

अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की सीरीज खेली जा रही है। पहला मैच शुरू होने से पहले खिलाड़ियों ने नमाज अदा की। इस दौरान दर्शकोंं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ है। मैच के लिए अफगानिस्तान से प्रशंशक रजा खान खासतौर पर देहरादून पहुंंचे हैंं। पेशे से रजा व्यापारी हैं और अफगानिस्तान का मैच देखने के लिए हर जगह पहुंंच जाते हैंं। वे अफगानिस्तान के राष्ट्रीय ध्वज लेकर पहुंचे हैं। 50 वर्षीय रजा का कहना है कि इंशाल्लाह अफगनिस्तान ही सीरीज जीतेगी।

पहले अंतरराष्ट्रीय मैच को लेकर प्रदेश सरकार के साथ ही दर्शकों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। भले ही क्रिकेट का यह मुकाबले विश्व की नामचीन टीमों के बीच नहीं हैं, बावजूद इसके यहां पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होने का रोमांच क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ़कर बोल रहा है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »