CAPITAL
जहरीली शराब का आरोपी चाहे धरती पे हो, आसमान में हो या पाताल में हो, हर हाल में पकड़ा जाए : सीएम

शहर के बीचों बीच कुछ चल रहा हो और हमारी एजेंसियों को पता न चले, ऐसा कैसे हो सकता है : सीएम
अगर किसी के संरक्षण की बात पाई जाती है, तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : मुम्बई से लौटते ही मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत खासे गुस्से में नज़र आए उन्होंने देहरादून पहुँचते ही गृह, आबकारी व पुलिस विभाग के अधिकारियों को तलब किया । पहले तो उन्होंने अधिकारियों से पथरिया पीर इलाके में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों, बीमार लोगों की स्वास्थ्य की जानकारी और उसके बाद अधिकारियों द्वारा अब तक की गई कार्रवाही की विस्तार से जानकारी ली।
सब कुछ समझ लेने के बाद मुख्यमंत्री ने गुस्से में अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस पूरे मामले में जिस व्यक्ति का मुख्य अभियुक्त के तौर पर नाम आ रहा है, उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। वह आदमी चाहे धरती पे हो, आसमान में हो या पाताल में हो, हर हाल में पकड़ा जाना चाहिए।
अवैध शराब का व्यापार करने वालों के खिलाफ कार्यवाही को और सख्त करने के लिए आबकारी एक्ट में किसी प्रकार के संशोधन की जरूरत हो तो उसका प्रस्ताव तुरंत करें तैयार