LAW & ORDERs

उत्तराखंड हाईकोर्ट छात्रवृत्ति घोटाले पर जांच में ढिलाई पर हुआ सख़्त

एसआईटी पांच समाज कल्याण अधिकारियों के खिलाफ चलाना चाहती है केस : सरकार ने दी मंजूरी 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

याचिकाकर्ता रवीन्द्र जुगरान व अन्य ने उठाई सीबीआई जांच की मांग

देहरादून निवासी रवीन्द्र जुगरान व अन्य की ओर से मामले में हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। इसमें कहा गया है कि प्रदेश में अनुसूचित जाति व जनजाति के छात्रों की छात्रवृत्ति का घोटाला वर्ष 2005 से किया जा रहा है। यह घोटाला करीब 500 करोड़ रुपये से अधिक है। याची ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। आरोप है कि छात्रवृति का पैसा छात्रो को न देकर स्कूलों को दिया गया या उन लोगों को दे दिया गया है, जो उस स्कूल के छात्र थे ही नहीं। बुधवार को सुनवाई में कोर्ट ने मामले की जांच शीघ्रता से करने के निर्देश दिए। 
नैनीताल : हाईकोर्ट ने बुधवार को प्रदेश के 500 करोड़ रुपये से अधिक के चर्चित छात्रवृत्ति घोटाले के मामले में सुनवाई करते हुए एसआईटी से पूछा कि घोटाले की जांच की रफ्तार आखिर धीमी क्यों है ? न्यायालय ने जांच में तेज़ी लाने के निर्देश दिए हैं। मामले की अगली सुनवाई के लिए 19 मई को होगी।
मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आरएस चौहान एवं न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ के समक्ष सुनवाई के दौरान एसआईटी की ओर से जांच रिपोर्ट पेश की गई। इसमें कहा गया है कि एसआईटी पांच समाज कल्याण अधिकारियों के खिलाफ केस चलाना चाह रही है, लेकिन सरकार द्वारा अनुमति नहीं दी जा रही है।
वहीं सरकार की तरफ से पक्ष रखते हुए स्पेशल काउंसिल के वरिष्ठ अधिवक्ता पुष्पा जोशी व ललित सामन्त ने कहा कि सरकार ने उक्त अनुमति दे दी है, जिस पर कोर्ट ने सरकार से शपथपत्र पेश करने को कहा है।  

Related Articles

Back to top button
Translate »