बयान पर विवाद : फटी जींस वाले बयान पर ट्रोल हो रहे उत्तराखंड के सीएम तीरथ
संस्कृति और संस्कार पर बहुत ही सादगी से एक यात्रा की चर्चा क्या की कि उनके इस बयान पर बढ़ गया विवाद
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
Just a few days after he took over the charge as the Chief Minister of Uttarakhand, BJP leader Tirath Singh Rawat discussed a visit with great simplicity on culture and culture during the Uttarakhand State Child Protection Protection Commission program that disputed his statement. Grew and they started being trolled. Although there was nothing in his statement that he is being trolled, but his statement made the Opposition sit like a big issue. Although it is not considered appropriate to wear torn clothes in our scriptures, no one is ready to discuss what is good and what is bad in this race of modernity.
देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के कुछ ही दिनों बाद, बीजेपी नेता तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड राज्य बाल संरक्षण संरक्षण आयोग के कार्यक्रम के दौरान Culture and Tradition पर बहुत ही सादगी से एक यात्रा की चर्चा क्या की कि उनके इस बयान पर विवाद बढ़ गया और वे ट्रोल होने लगे। हालांकि उनके इस बयान में वैसा कुछ भी नहीं था जिस तरह से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है लेकिन उनकी इस बयान से विपक्ष को बैठे बिठाए जैसे कोई बड़ा मुद्दा हाथ लग गया हो। हालांकि हमारे धर्मग्रंथों में भी फटे कपड़ों को पहनना ठीक नहीं माना गया है लेकिन आधुनिकता की इस दौड़ में क्या अच्छा और क्या बुरा है इसपर कोई चर्चा करने को तैयार नहीं है।
उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री ने इतना ही तो कहा था कि महिलाओं और लड़कियों के फटी जींस पहनने से घर में बच्चों के लिए ‘सही माहौल’ नहीं मिलता है। हालांकि उन्होंने एक फ्लाइट के दौरान एक एनजीओ चलाने वाली महिला से हुई बातचीत का जिक्र ही तो किया था कि उन्होंने उस महिला से पूछा था कि वह फटी हुई जींस पहनकर अपने बच्चों को क्या ‘सांस्कृतिक मूल्य’ सिखा रही हैं? 56 वर्षीय राजनेता ने यह भी कहा कि रिप्ड जींस पहनकर मां-बाप घर में बच्चों के लिए एक ‘बुरा उदाहरण’ पेश करते हैं और इस तरह के व्यवहार से ‘ड्रग्स के सेवन को भी बढ़ावा’ मिलता है।
बात बीते मंगलवार की है वे जब देहरादून में उत्तराखंड राज्य बाल संरक्षण संरक्षण आयोग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे तो उन्होंने वहां बहुत ही सादगी से कहा कि – “मैं एक दिन हवाई जहाज से जयपुर से आ रहा था। मेरे बगल में एक बहन जी बैठी थी। मैंने उनकी तरफ देखा नीचे गम बूट थे। जब और ऊपर देखा तो जींस घुटने से फटी हुई थी। 2 बच्चे उनके साथ में थे। महिला NGO चलाती है। समाज के बीच में जाती हो। क्या संस्कार दोगे?”
लेकिन उनके इस बयान पर वे खुद ही ट्रोल होने लगे हैं और टीवी से लेकर सोशल मीडिया की सुर्खिया तक बन गए। उन्होंने आगे कहा- “अब सिर्फ अमीर बच्चों की तरह दिखने के लिए फटी जींस पहनकर नंगे घुटने दिखाना जैसे मूल्य दिए जा रहे हैं जो पश्चिमीकरण की ओर एक दौड़ है जबकि आज पश्चिमी दुनिया हमें फॉलो कर रही है। फटी जींस पहनकर माता-पिता बच्चों के लिए एक गलत उदाहरण पेश करते हैं।” तो यह बयान कहां गलत है लेकिन कुछ लोगों को तो केवल विरोध के लिए विरोध जो करना है और वे कर रहे हैं। वहीं देहरादून, अल्मोड़ा, हिरद्वार समेत कई शहरों में गुरुवार को कांग्रेस ने प्रदर्शन किया और सोशल मीडिया पर भी मुख्यमंत्री की टिप्पणी का विरोध हो रहा है। युवा कांग्रेस ने इस मामले में मुख्यमंत्री आवास के घेराव का ऐलान किया है।
#WATCH मैं एक दिन हवाई जहाज से जयपुर से आ रहा था। मेरे बगल में एक बहनजी बैठी थी। मैंने उनकी तरफ देखा नीचे गम बूट थे। जब और ऊपर देखा तो जींस घुटने से फटी हुई थी। 2 बच्चे उनके साथ में थे। महिला NGO चलाती है। समाज के बीच में जाती हो। क्या संस्कार दोगे?: उत्तराखंड CM तीरथ सिंह रावत pic.twitter.com/sGri6pPH7K
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 17, 2021
जब अपने बयान पर ही विवादों में घिरे तीरथ रावत तो आ रहे ऐसे बयान सामने
वही शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी और टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने भी ट्विटर के जरिए उनके बयान को जमकर लताड़ा है। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्विटर के जरिए उनके बयान की आलोचना की है। वही शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सीएम तीरथ सिंह रावत से कहा कि ‘सोच बदलो मुख्यमंत्री जी, तभी देश बदलेगा’।
Uttarakhan CM – “NGO chalati ho aur ghutney phatey dikte hai?”
CM saab- State chalatey ho aur dimaag phatey dikte hai?
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) March 17, 2021
Ripped Jeans aur Kitab.
The country’s ‘sanskriti’ & ‘sanskaar’ are impacted by men who sit and judge women and their choices. Soch badlo Mukhyamantri Rawat ji, tabhi desh badlega. #RippedJeansTwitter pic.twitter.com/qYXcN88fY6— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) March 18, 2021
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने अपनी प्रतिक्रिया कुछ इस तरह साझा की है।
कपड़ों के आधार पर पहचान और संस्कार तय करना ओछी और तुच्छ मानसिकता का परिचायक है।
क्या महिला विरोधी घृणित मानसिकता के व्यक्ति को सर्वश्रेष्ठ मान भाजपा में मुख्यमंत्री जैसा पद देकर सम्मानित किया जाता है? https://t.co/Chc0Uecynm
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) March 18, 2021
जबकि समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने कहा कि ‘इस तरह का बयान एक राज्य के सीएम को शोभा नहीं देता और वह कपड़ों से ये फैसला नहीं ले सकते कि कौन संस्कारी है और कौन नहीं।’ पूर्व अभिनेत्री ने कहा कि ‘ये बहुत बुरी सोच है जिससे आज महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों को प्रोत्साहन मिलता है।’
Such statements don't befit a CM. Those on higher posts must think & make public statements. You say such things in today's times, you'll decide who's cultured & who's not based on clothes! It's bad mindset & encourages crimes against women: SP MP Jaya Bachchan on Uttarakhand CM pic.twitter.com/QsdjGRU43d
— ANI (@ANI) March 18, 2021