UTTARAKHAND

केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी के बाद का कुछ ऐसा है दृश्य

हिमालयी क्षेत्रों में बर्फवारी के चलते बढ़ी ठण्ड

तीर्थयात्री अलाव सेंककर सर्दी से राहत पाने का करते नज़र आ रहे हैं प्रयास 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : उत्तराखंड समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी शुरू हो गई है, बीती मध्य रात्रि के बाद केदारनाथ धाम में बर्फवारी से समूचे उत्तराखंड में ठण्ड का प्रकोप बढ़ गया है। वहीं सर्द हवाओं के चलते बदरीनाथ धाम में नल और नाले जमने लगे हैं वहीं, केदारनाथ धाम में देर रात हुई बर्फबारी के बाद मंदिर परिसर के चारों ओर बर्फ ही बर्फ नज़र आ रही है। इससे पहले केदारनाथ धाम में रविवार दोपहर को भी हल्की बर्फबारी हुई थी। वहीं पर्यटक स्थल चोपता, दुगलबिट्टा, बनियाकुंड समेत हरियाली डांडा व अन्य ऊंचाई वाले स्थानों पर भी हल्का हिमपात हुआ है। जबकि निचले इलाकों में धूप-छांव के बीच दिनभर मौसम ठण्ड भरा बना रहा। 
वहीं केदारनाथ के अलावा मद्महेश्वर, तुंगनाथ और कालीशिला की पहाड़ियों पर भी हल्की बर्फबारी हुई। इसके अलावा मुनस्यारी के उच्च हिमालयी क्षेत्रों पंचाचूली, राजरंभा, हसलिंग, नंदा देवी, नागनी धुरा सहित विभिन्न स्थानों में बारिश के साथ बर्फबारी की खबर है।
मंगलवार सुबह मुनस्यारी का अधिकतम तापमान 13 और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा जिले में सुबह से ही आसमान में हल्के बादल छाए रहे। इससे डीडीहाट, धारचूला, गंगोलीहाट और बेरीनाग में भी ठंड बढ़ती हुई लगी।
इधर बदरीनाथ धाम में नलों में पानी जमने से भी लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। धाम के आसपास की छोटी जलधाराएं और नाले भी सर्दी के कारण जम गए हैं। तीर्थयात्री अलाव सेंककर सर्दी से राहत पाने का प्रयास करते नज़र आ रहे हैं। वहीं मंगलवार दोपहर बाद हल्की बारिश व बर्फबारी से लोगों की मुश्किलें और बढ़ गईं है।
उधर उच्च हिमालयी क्षेत्रों में चीन सीमा पर स्थित भारतीय सेना की चौकियों में भी सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई। सुबह से ही माणा पास सहित नीति पास और दुंग, बमरास, ओल्ड दुंग चौकियों में बर्फबारी जारी रही। चौकियों के आसपास बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। इन चौकियों में तापमान माइनस में पहुंच गया है।

https://fb.watch/1x5QcIhTBy/

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »