UTTARAKHAND
कोविड-19 : हिमालयन एक्शन रिसर्च सेन्टर की मास्क, फूड, सीड़ किट और किसान एडवायजरी को लेकर अनूठी पहल


देहरादून : वैश्विक महामारी संकट कोरोना (कोविड-19) आपदा से निपटने के लिए देशव्यापी स्तर पर सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों द्वारा आगे आकर सहयोगी बनकर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। इन प्रयासों के क्रम मे हिमालयन एक्शन रिसर्च सेन्टर (हार्क), देहरादून द्वारा गैर सरकारी संगठन के रूप कार्य करते हुए कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण से निपटने के लिए अपने स्तर पर उत्तराखण्ड के विभिन्न सुदूरवर्ती जनपद उत्तरकाशी की रंवाई घाटी सहित बागेश्वर के पिंडर वैली, देहरादून के दूरस्थ चकराता एवं कालसी ब्लाँक सहित चमोली जिले के कर्णप्रयाग, गैरसैण, पोखरी एवं घाट ब्लाँक सहित दर्जनों अन्य ब्लाँक के तहत भारत सरकार द्वारा आम जनोपयोगी एव किसानपयोगी जानकारियों का प्रसार सतत रूप से किया जा रहा है।Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.