Uttar Pradesh

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के दूसरे चरण की शुरुआत करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के दूसरे चरण की शुरुआत करेंगे। इससे प्रदेश की 20 लाख महिलाओं को लाभ होगा। मुख्यमंत्री आवास पर होने वाले इस कार्यक्रम में सीएम उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं से बातचीत भी करेंगे।

उज्ज्वला 2.0 योजना में उन प्रवासी मजदूरों के लिए विशेष प्रावधान किया गया है जो पहले पते के प्रमाण के अभाव में इस लाभ से वंचित रह गए थे। इससे पहले बीते 10 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में उज्जवला 2.0 की शुरुआत की थी।

उज्जवला योजना 1.0 के अंतर्गत प्रदेश में 01 करोड़ 47 लाख एलपीजी कनेक्शन दिए गए हैं। यह पूरे देश में सर्वाधिक मुफ्त एलपीजी कनेक्शन है। अब इसी को आगे बढ़ाते हुए उज्जवला 2.0 के तहत 20 लाख नई लाभार्थियों को एलपीजी कनेक्शन मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »